राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघके पदाधिकारियोंपर आक्रमण, सय्यद वसीमको बन्दी बनाया गया !
०८ अगस्त, २०२२
कर्नाटकमें कोलारमें मालुर क्षेत्रके राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघके अध्यक्ष तथा कोलार जनपद सचिव श्री. रविपर सय्यद वसीम नामक धर्मान्धने चाकूसे आक्रमण किया । उसमें रवि चोटिल हो गया । उसका अब उपचार किया जा रहा हैं । इस घटनाके निषेधार्थ संघ एवं विश्व हिन्दू परिषदके कार्यकर्ताओंने मालुरमें ६ अगस्तको निषेध आन्दोलन किया । यहांके मरिखांबा मन्दिरके निकट रविकी आपणी (दुकान) है । वहां सय्यद वसीम तथा अन्य एकमें किसी कारणसे विवाद हुआ था । दोनोंका वाद समाप्त करने हेतु रवि उनके पास गया । उसी समय वसीमने रविको ही अपशब्द कहते हुए उसपर चाकूसे अघात किए । रविद्वारा मालुर ‘पुलिस स्टेशन’में परिवाद प्रविष्ट करनेके पश्चात वसीमको बन्दी बनाया गया है ।
हिन्दू बहुल भारतमें हिन्दुओंके नेता भी असुरक्षित हो गए हैं । हिन्दुत्वनिष्ठोंपर हो रहे आक्रमण रोकनेके हेतु हिन्दू राष्ट्रकी स्थापना करना ही एकमात्र उपाय रह गया है । – सम्पादक, वैदिक उपाासना पीठ
Leave a Reply