धर्मद्रोही ईसाई शासन व पुलिसने महिलाओंको सबरीमालामें छलसे प्रवेश कराया !


जनवरी २, २०१८

सबरीमालाके अयप्पा मंदिरमें बुधवार, २ जनवरी प्रातः दो महिलाओंके प्रवेश करनेके पश्चात क्षेत्रीय दलोंने केरलके माकपा नेतृत्व वाले एलडीएफ शासन और मुख्यमन्त्री पिनराई विजयनका विरोध किया । विपक्षके नेता रमेश चेन्निथलाने कहा कि मंदिरमें महिलाओंके प्रवेशने श्रद्धालुओंकी भावनाओंको आहत किया और यह प्रतिबन्धित आयुवर्गकी महिलाओंको मन्दिरमें प्रवेश करानेके मुख्यमन्त्रीके कडे रवैयेको दर्शाता है ।


कांग्रेस नेता चेन्निथलाने पत्रकारोंसे कहा, “‘वीमेन वॉल अभियान’के पश्चात उन्हें कौन मन्दिर लेकर गया ? २४ दिसम्बरको प्रथम बार मन्दिरमें प्रवेश करनेके असफल प्रयासके पश्चातसे वे कई दिनोंसे भागी हुई थींक्ष। यह स्पष्ट है कि वे पुलिस संरक्षणमें थी । पुलिसने मुख्यमन्त्रीके निर्देशानुसार कार्य किया । यह मुख्यमन्त्रीके अडियल रवैयाका परिणाम है ।’
   
उन्होंने यह भी कहा कि शुद्धिकरणके लिए मंदिरका बंद किया जाना शत प्रतिशत उचित है । ‘यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट’के नेताने कहा कि वह राज्यभरमें इसके विरुद्ध प्रदर्शन करेंगें ।’ भाजपाके राज्य प्रमुख पी.एस. श्रीधरन पिल्लईने कहा कि केरल शासनको भगवान अयप्पाके क्रोधका सामना करना पडेगा ।

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य शासनने श्रद्धालुओंकी भावनाओंको ठगा है । वहीं भाजपा नेता एम.टी. रमेशने कहा कि दल अगले दो दिवस तक श्रद्धालुओंद्वारा राज्यमें किए जाने वाले ‘नाम जपम प्रदर्शन’का समर्थन करेगी ।

राज्य शासनके सबरीमालामें सभी आयुकी महिलाओंको अनुमति देनेके शीर्ष न्यायालयके आदेशको पारित करनेके निर्णयके विरुद्ध ‘नाम जपम’ आंदोलनकी अध्यक्षता करने वाली ‘सबरीमाला कर्म समिति’ने मुख्यमन्त्रीके त्यागपत्रकी मांग की है ।

मन्दिरमें प्रवेश करने वाली दोनों महिलाओंका अभिज्ञान कनकदुर्गा (४४) और बिंदूके (४२) रूपमें किया गया है । उन्होंने बुधवारको प्रातः तीन बजकर ३८ मिनटपर पारम्परिक काली पोशाक पहने भगवान अयप्पाके पवित्र मन्दिरमें प्रवेश किया था । उन्होंने अपने सिर ढका हुआ था ।

मंगलवारको महिलाओंके ‘वीमेन वॉल अभियानके अन्तर्गत देशके उत्तरी भाग कासरगोडसे दक्षिणी भाग तक लगभग ६२० किलोमीटर लम्बी एक श्रृंखला बनानेके एक दिवस पश्चात महिलाएं आज यहां दर्शनके लिए पहुंची ।

 

“केरलका धर्मद्रोही ईसाई शासन व तथाकथित समाजसेविकाओंने भारतकी सबसे बडी यात्रा सबरीमाला देवस्थानका नियम भंग किया है ! निधर्मी पुलिस, गिरिजाघरों व ईसाई मुख्यमन्त्रीने छलसे प्रतिबन्धित महिलाओंका प्रवेश कराया है ! निधर्मियोंसे वृत्तिके मनुष्योंसे धर्मपालन व धर्मकी आशा रखना तो व्यर्थ ही है, परन्तु निधर्मी लोग स्मरण रखें कि उन्हें इस महापापका भागी बनना ही पडेगा व इसका दण्ड भी भोगना पडेगा ! सभी हिन्दू प्रेमी इसका मुखर होकर विरोध करें, क्योंकि यह हिन्दू धर्मके प्राणोंपर आघात समान है !”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : लाइव हिन्दुस्तान



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution

Fatal error: Uncaught Error: Call to undefined function WPB\MissedScheduledPostsPublisher\wp_nonce_tick() in /home/u600064039/domains/vedicupasanapeeth.org/public_html/hn/wp-content/plugins/missed-scheduled-posts-publisher/inc/namespace.php:39 Stack trace: #0 /home/u600064039/domains/vedicupasanapeeth.org/public_html/hn/wp-content/plugins/missed-scheduled-posts-publisher/inc/namespace.php(165): WPB\MissedScheduledPostsPublisher\get_no_priv_nonce() #1 /home/u600064039/domains/vedicupasanapeeth.org/public_html/hn/wp-includes/class-wp-hook.php(308): WPB\MissedScheduledPostsPublisher\loopback('') #2 /home/u600064039/domains/vedicupasanapeeth.org/public_html/hn/wp-includes/class-wp-hook.php(332): WP_Hook->apply_filters(NULL, Array) #3 /home/u600064039/domains/vedicupasanapeeth.org/public_html/hn/wp-includes/plugin.php(517): WP_Hook->do_action(Array) #4 /home/u600064039/domains/vedicupasanapeeth.org/public_html/hn/wp-includes/load.php(1124): do_action('shutdown') #5 [internal function]: shutdown_action_hook() #6 {main} thrown in /home/u600064039/domains/vedicupasanapeeth.org/public_html/hn/wp-content/plugins/missed-scheduled-posts-publisher/inc/namespace.php on line 39