साधकके गुण (भाग-२)


समयके महत्त्वको जाननेवाला

सर्व सामान्य व्यक्ति जबतक साधना नहीं करता है, वह अपना जीवन संसारमें उपलब्ध शारीरिक या बौद्धिक सुखको पानेमें व्यतीत करता है । इसके विपरीत, साधकको यह ज्ञात होता है कि ८४ लाख योनिके पश्चात मनुष्यका योनि प्राप्त हुआ है; अतः इस योनिका सार्थक उपयोग साधना हेतु करना चाहिए ! खरा साधक अपना समय कभी व्यर्थ नहीं करता है ! उसके पास मासिक, साप्ताहिक और दैनिक नियोजनकी कार्यसूची बनी रहती है ! उसे अपना लक्ष्य ज्ञात होता है और वह एकाग्रचित्त होकर अपने लक्ष्यकी प्राप्ति हेतु एक क्षण भी व्यर्थ किए बिना सतत प्रयत्नशील रहता है ! एक क्षणका भी समय व्यर्थ करना उसके लिए जैसे एक बडा पापकर्म होता है ! जो कार्य सामान्य व्यक्ति एक वर्षमें करता है, वह अपने समय-नियोजन कौशल्य (टाइम मैनेजमेंट) एवं समयबद्धताके कारण तीन माहमें ही कर लेता है; इसलिए सामान्य व्यक्तिकी अपेक्षा साधकके कार्यकी परिणामकारकता (efficiency) कई गुणा अधिक होती है, इसका प्रभाव उस संस्थापर भी पडता है जिसमें वह क्रियाशील रहता है ! वह अपनी समयबद्धतासे समाजको सीख देता है ! उसकी दिनचर्या प्रातः ब्राह्म मुहूर्तसे आरम्भ होती है और रात्रि ग्यारह बजेसे एकाध घंटे पूर्व समाप्त हो जाती है । प्रकृतिके नियम अनुरूप कार्य करनेके कारण उसकी वृत्ति सात्त्विक होती है ! वह कम समयमें अपनी नियोजनकुशलतासे अधिक कार्य करता है ! वह अपनी बुद्धिका सदुपयोग समयका यथोचित उपयोग करने हेतु करता है; इसलिए अल्प आयुमें ही उसे सांसारिक यशके साथ ही आध्यात्मिक उपलब्धियां भी प्राप्त होती हैं ! सबसे अच्छी बात है कि उसे समयका सदुपयोग करनेके कारण आत्मिक शान्ति मिलती है और वह आनन्दमें भी रहता है ! आप समयका जितना अधिक दुरुपयोग करते हैं, आपमें उतनी ही अधिक साधकत्वहीनता है, आप ऐसा समझ सकते हैं, अर्थात एक प्रकारसे यह हमारे साधकत्वको मापनेका एक महत्त्वपूर्ण मापदण्ड है ! सबसे दुःखकी बात यह है कि आज अनेक लोग अपने जीवनका बहुमूल्य समय तो व्यर्थ करते ही हैं, वे दूसरोंका भी समय व्यर्थ करनेका पाप करते हैं ! और आजके सामाजिक जालस्थानोंने तो जैसे सभीको अपना समय व्यर्थ करनेका बुरा व्यसन लगा दिया हो ! इसलिए समाजमें साधनाके संस्कारको अंकित करना अति आवश्यक हो गया है ।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution