मठ-मन्दिरोंकी सुरक्षाके लिए साधु-सन्तोंका रोष, सरकारको घेरा !


अक्तूबर २, २०१८

मतदानके ठीक पूर्व साधु-सन्तोंने शासनके विरुद्घ बिगुल फूंक दिया है । राजधानीमें कहीं सन्तोंका धरना और अनशन चल रहा है, तो कहीं अधिवेशन कर साधु सन्त शासनके विरुद्घ अपना रोष प्रकट कर रहे हैं । इसमें बडी संख्यामें प्रदेश भरसे साधु-सन्त आए हैं ।

मठ-मन्दिरोंकी समस्याओंको लेकर शीतलदासकी बगियामें साधु सन्तोंका धरना दूसरे दिवस भी जारी रहा । सभी दोपहरमें मुख्यमन्त्री निवास जानेके लिए शीतलदासकी बगिया शसे निकले थे; लेकिन मन्दिरके बाहर द्वारपर ही पुलिस प्रशासनने सन्तोंको रोक लिया । इसके पश्चात साधु सन्त यहीं सडक किनारे मन्दिरके सामने धरनेपर बैठे गए और इस धरनेकी अध्यक्षता कर रहे रामगिरी महाराज डंडा वाले बाबाने अनशन भी आरम्भ कर दिया !
रामगिरी महाराजने बताया कि शासन हमारे साथ निरन्तर छलावा कर रहा है । आज भी धरनेके समय अधिकारी हमारे कुछ साथियोंको लेकर गए थे और आश्वासन दिया था कि आपकी मांगोंको प्राथमिकता दी जाएगी; लेकिन शामको बताया गया कि बैठक समाप्त हो गई है; इसलिए दो तीन दिवस पश्चात ही कुछ हो सकता है, आप धरना समाप्त कर दे; लेकिन हमारा धरना तब तक जारी रहेगा, जब तक हमारी मांगे पूर्ण नहीं हो जाती । रात्रिमें साधु सन्त धरना स्थलपर ही उपस्थित रहे ! 

नर्मदा मन्दिर तुलसी नगरमें ‘षटदर्शन सन्त समिति’का महाअधिवेशन आयोजित किया गया । इसमें कई महामण्डलेश्वर सहित सन्त महन्त उपस्थित हुए । इस अधिवेशनमें कम्प्यूटर बाबा भी उपस्थित थे । सन्तोंने अधिवेशनमें शासनके विरुद्घ कडा आक्रोश दिखाया । संतोंका कहना था कि प्रदेशमें जबसे भाजपाका शासन है, तब से शासनने मठ-मन्दिरों और साधु-सन्तोंके लिए कुछ नहीं किया है । इस मध्य सन्तोंने कम्प्यूटर बाबा से भी कहा कि राज्यमन्त्री बननेके पश्चात आपने भी शासनके साथ मिलकर साधु-सन्तोंके लिए कोई कार्य नहीं किए हैं । नर्मदा उत्खननपर प्रतिबन्ध नहीं लग पाया है, गौरक्षा सम्बन्धी कोई उपाय नहीं हुए हैं, मठ मन्दिरोंकी समस्याएं जस की तस बनी हुई है ।

 

“हिन्दुओंके राष्ट्र भारतमें मन्दिरोंकी स्थिति किसीसे छिपी नहीं है और आश्चर्य है तथाकथित हिन्दुवादी शासन भी असमर्थ है ! यह मात्र और मात्र हिन्दुओंकी निष्क्रियता व नेता भक्तिका परिणाम है” – सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : पत्रिका



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution