सितम्बर १२, २०१८

विश्व हिन्दू परिषदकी प्रखर नेता साध्वी प्राचीने भाजपाको चेतावनीे देते हुए कहा है कि यदि २०१९ के पूर्व राम मन्दिर नहीं बना तो वो होगा, जिसके बारेमें कभी सोचा नहीं गया होगा । साध्वी प्राची रामललाके दर्शनके लिए मंगलवारको अयोध्या पहुंची हुई थीं । साध्वीने कहा राम मन्दिर हमारा था, हमारा है और हमारा ही रहेगा ! विश्वकी कोई शक्ति प्रभु रामके मन्दिरको बनने से नहीं रोक पाएगी । हम न्यायालयका सम्मान करते हैं; इसलिए केवल न्यायालयके आदेशकी प्रतिक्षा कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि वे राम मन्दिरके निर्माणके लिए नरेन्द्र मोदी और योगी आदित्यनाथसे भी मिलेंगी ।

साध्वी प्राचीने समाचार माध्यमोंसे वार्ता करते हुए कहा कि २०१९ तक राम मन्दिर बन जाना चाहिए । अगले वर्ष होने वाले मतदानको रोक देना चाहिए; लेकिन पहले राम मन्दिर बनना चाहिए । साध्वीने भाजपाको लेकर किए गए प्रश्नके उत्तरमें कहा कि यदि २०१९ से पूर्व राम मन्दिर नहीं बना तो मैं समझती हूं कि राम वह कर सकते हैं, जिसकी कल्पना भी हमने नहीं की है । उन्होंने कहा कि कोटि राम भक्त चाहते हैं कि मन्दिर शीघ्र बने । शासन रामभक्तोंके धैर्यकी परीक्षा न ले ! एक प्रश्नके उत्तरमें कहा कि मैं न्यायकी लडाई लडती हूं; इसलिए उग्र हूं !
जिस दिवस रामभक्त अंगडाई लेकर खडा हुआ, उस दिन मन्दिर बन जाएगा । उन्होंने नेताओंपर लक्ष्य साधते हुए कहा कि मेरे प्रभु टाटमें हैं और नेता ठाठ से वातानुकूलित यन्त्रमें सो रहे हैं ! राम भक्तोंकी परीक्षा न लें ! २०१९ तक राम मन्दिर नहीं बना तो जनता पाठ पढाएगी । इसके अतिरिक्त साध्वी प्राचीने कई और प्रकरणपर भी आपनी बात रखी।

साध्वी प्राचीने ‘एससी-एसटी एक्ट’के प्रश्नपर उत्तर देते हुए कहा कि शासन इसपर विचार कर रहा है । कुछ लोग हैं, जो समाजको तोडना चाहते हैं । देशमें अगडे-पिछडेकी राजनीति चल रही है, जो कि अनुचित है ।
“हम साध्वी प्रज्ञाजीके कथनका पूर्णतया समर्थन करते हैं । यदि शासन राम मन्दिर न बनवा पाया और केवल मुस्लिम तुष्टीकरणमें ही लगा रहा तो अगले मतदानमें भाजपा कोई अन्य राह ही पकडे !” – सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : वन इण्डिया



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution