सनातन धर्मका मुख्य मूलबिंदु उसका सूक्ष्म पक्ष है परंतु योग्य साधनाके अभावमें सामान्य हिन्दू ही नहीं कई सन्यास वेश धारण किए हुए सन्यासी भी उसके सूक्ष्म पक्षसे अनभिज्ञ हैं | शबरीको शाबर विद्याका ज्ञान था जिस कारण वह सहज ही पशु-पक्षीसे बातें कर सकती थी ऐसा हमारे धर्मग्रन्थोंमें उल्लेख है, देवासुर संग्राममें प्रयोग हुए भिन्न सूक्ष्म शस्त्र, असुरोंके भिन्न मायावी रूप और उनके भिन्न युद्ध-नीतिसे हमारे धर्मशास्त्र भरे पडे हैं; परंतु आज यदि कोई साधक सूक्ष्म जगतकी बातें लिखे तो आजका साधक प्रवृत्तिका हिन्दू क्या, आजके कई तथाकथित संतोंको भी विश्वास नहीं होता | इससे ही समझमें आता है कि धर्मका कितना ह्रास हुआ है !- तनुजा ठाकुर
Leave a Reply