सत्यपाल सिंहजीका प्रखर हिन्दू वक्तव्य, कहा कि मैं ऐसे भारतकी कल्पना करता हूं, जहां राष्ट्रपति वेदोंकी शपथ लें !


अक्तूबर २५, २०१८

केन्द्रीय मंत्री सत्यपाल सिंहने गुरूवार, २४ अक्तूबरको कहा कि वह एक ऐसे भारतकी कल्पना करते हैं, जहां राष्ट्रपति ‘वेद’पर हाथ रखकर अपने पदकी शपथ लें । जैसे कि अमेरिकी राष्ट्रपति ‘बाइबल’की शपथ लेते हैं । मंत्रीने आर्य समाजके चार दिवसीय वैश्विक सम्मेलनमें यह टिप्पणी की । उन्होंने इसे इसके अनुयायियोंका महाकुम्भ बताया । सिंहने कहा, “हमने देखा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति अपने पदकी शपथ “बाइबल’पर हाथ रख कर लेते हैं ! मैं एक ऐसे भारतकी कल्पना करता हूं, जहां राष्ट्रपति ‘वेद’पर हाथ रख कर शपथ लें !” उन्होंने यह भी कहा कि देश जिन प्रकरणका सामना कर रहा है, उन सबका समाधान ‘ऋषि ज्ञान’ है ।

मंत्रीने कहा कहा कि देशको अपने खोए हुए गौरवको वापस पानेके लिए वेदोंकी ओर लौटना होगा । इस अवसरपर हिमाचल प्रदेशके राज्यपाल आचार्य देवव्रतने कहा कि चार दिवसीय सम्मेलनमें गो कल्याण, किसान हत्या, पर्यावरण संकट और स्वास्थ्य जैसे मुद्दोंपर चर्चा होगी ।

 

“मन्त्रीजीके वक्तव्यके लिए हम उनका अभिनन्दन करते हैं, परन्तु सर्वप्रथम आज प्रत्येकको वेदोंमें प्रतिपादित धर्मशिक्षणकी आवश्यकता है, क्योंकि एक धर्मनिष्ठ ही वेदकी शपथका महत्व जान सकता है और धर्मकी चहुंमुखी विडम्बना देख हिन्दू राष्ट्र अब अपरिहार्य है, ताकि वास्तवमें हम वेदमय हो सके !”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : न्यूज १८



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution