सऊदी अरबने एक दिनमें ८१ को दे दी मृत्युदण्ड, ‘ISIS’ और ‘अलकायदा’से जुडे आतङ्की भी सम्मिलित, कई दुष्कर्मियोंको भी दिया मृत्युदण्ड


१२ मार्च, २०२२
कट्टरपन्थी वैश्विक ‘इस्लामिक’ आतङ्की संगठन ‘आईएसआईएस’ और ‘अलकायदा’के लिए कार्य करनेके साथ-साथ हत्या एवं बलात्कार समेत कई अन्य घटनोंमें दोषी रहे ८१ आतङ्कियोंको सऊदी अरबके शासनने            शनिवारको (१२ मार्च २०२२ को) मृत्युदण्ड दिया । जिन लोगोंको मृत्युदण्ड मिला है उनमेंसे अधिकतर दोषी यमनके नागरिक थे ।
प्रतिवेदनके अनुसार, इन आतङ्कियोंको शासकीय संस्थानोंको लक्ष्य बनाने, सुरक्षा अधिकारियोंकी हत्या, ‘माइंस’ लगाने, अपहरण, यातना, दुष्कर्म और अस्त्रों-शस्त्रोंके बलपर ‘डकैती’को ‘अंजाम’ देनेका आरोप है । इतना ही नहीं मृत्युदण्ड पानेवाले ८१ लोग देशमें अराजकता, हिंसा फैलाकर उसे अस्थिर करनेके साथ ही ‘आतङ्कवादी’ संगठन ‘आईएसआईएस’, ‘अल-कायदा’ और ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों समेत दूसरे आतङ्की संगठनोंकी योजनाओंको ‘अंजाम’ देनेके विचारसे अस्त्रों-शस्त्रोंकी तस्करीके आरोप हैं ।
सऊदीके गृह मन्त्रालयने कहा कि न्यायालयमें सुनवाईके पश्चात अपराधियोंको दोषी ठहराया गया था । सऊदी अरबने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकारके आतङ्कवादको सहन नहीं किया जाएगा और क्षेत्रीय अखण्डताको भंग करनेवालोंपर कार्यवाही चलती रहेगी ।
       सऊदी अरब शासनका आतङ्क और अमानवीय कृत्य करनेवालोंके विरुद्ध कठोर पग उठना; प्रसंशाके  योग्य है । अन्य देशोंको भी सऊदी अरबसे सीखना   चाहिए । – सम्पादक, वैदिक उपाासना पीठ
 
 
स्रोत : ऑप इंडिया


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution