उच्चतम न्यायालयने राज्योंको दिए एससी-एसटीको पदोन्नतिमें आरक्षण देनेके अधिकार !


सितम्बर २६, २०१८

उच्चतम न्यायालयने पदोन्नतिमें आरक्षणके बारेमें संविधान पीठका नागराज प्रकरणमें २००६ का निर्णय सात सदस्योंकी संविधान पीठको भेजने से बुधवारको मना कर दिया ! नागराज प्रकरणमें २००६ के निर्णत्र अनुसूचित जातियों (एससी) एवं अनुसूचित जनजातियोंको (एसटी) नौकरियोंमें प्रगतिमें आरक्षण देनेके लिए शर्तें निर्धारित की गई थीं ।

न्यायालयने कहा कि २००६ के निर्णयको सात सदस्यीय संविधान पीठके पास भेजनेकी आवश्यकता नहीं है । इसके साथ ही संविधान पीठने केन्द्र शासनका यह अनुरोध भी ठुकरा दिया कि ‘एससी-एसटी’को आरक्षण दिए जानेमें उनकी कुल संख्यापर विचार किया जाए । प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्राकी अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठने एकमतसे यह निर्णय सुनाया ।

पीठने यह भी कहा कि ‘एससी-एसटी’ कर्मचारियोंको चाटरीमें प्रगतिमें आरक्षण देनेके लिए राज्य शासनको ‘एससी-एसटी’के पिछडेपनपर उनकी संख्या बताने वाली संख्या एकत्र करनेकी कोई आवश्यकता नहीं है ।
पीठने २००६ के अपने निर्णयमें निर्धारित की गई उन दो शर्तोंपर टिप्पणी नहीं की, जो प्रगतिमें एससी-एसटीके प्रतिनिधित्वकी पर्याप्तता और प्रशासनिक दक्षताको नकारात्मक रूपसे प्रभावित नहीं करने से जुडे थे ।

न्यायालयने यह निर्णत्र उन याचिकाओंपर सुनाया जिसमें नागराज प्रकरणमें संविधान पीठके २००६ के निर्णयको पुनः विचारके लिए सात सदस्यीय संविधान पीठको सौंपा जाए । नागराज प्रकरणमें संविधान पीठने एससी-एसटी कर्मचारियोंको नौकरियोंमें प्रगतिमें आरक्षणका लाभ दिए जानेके लिए शर्तें निर्धारित की थीं ।

केन्द्र और विभिन्न राज्य शासनने विभिन्न आधारोंपर इस निर्णयपर पुनः विचार करनेका अनुरोध किया था । इसमें एक आधार यह था कि एससी-एसटी समुदायोंके लोगोंको पिछडा माना जाता है और जातिको लेकर उनकी स्थितिपर विचार करते हुए उन्हें चाकरीमें प्रगतिमें भी आरक्षण दिया जाना चाहिए ।

केन्द्र शासनने कहा था कि एम नागराज प्रकरणमें एससी-एसटी कर्मचारियोंको प्रगतिमें आरक्षणका लाभ दिए जानेमें अनावश्यक शर्तें लगाई गई थीं । इसलिए केन्द्रने इस पर पुनः विचार करनेके लिए इसे बडी पीठके पास भेजने का अनुरोध किया था ।

 

“आरक्षणद्वारा चाकरी लगकर, आरक्षणद्वारा प्रगति करना ठीक वैसे ही है, जैसे भोजनसे तृप्त हुए व्यक्तिको और भोजन देंं ! क्या यह उचित हैं, क्या राष्ट्र इससे आगे बढेगा, तनिक स्वयं सोचे” – सम्पादक, वैदिक उटवपासना पीठ

 

स्रोत : द वायर



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution