जुलाई १९, २०१८
भोपाल: मध्य प्रदेशके मुख्यमन्त्री शिवराज सिंह चौहानने कांग्रेसके वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमन्त्री दिग्विजय सिंह चौहानको लेकर विवादित वक्तव्य दिया है । शिवराजने अपने एक वक्तव्यमें दिग्विजय सिंहको ‘देशद्रोही’ बताया है और कहा कि यदि किसी आतंकवादीको पुलिस मार दे तो ये ऐसे व्यक्ति हैं, जो उसके घर जाते हैं । चौहानने आगे कहा कि ये आतंकवादियोंको ‘जी’ कह कर सम्बोधित करते हैं । उन्होंने कहा कि कई बार मुझे दिग्विजय सिंहद्वारा उठाए गए ये पग देशद्रोही लगते हैं । आपको बता दें कि मध्य प्रदेशमें इस वर्षके अन्ततक विधानसभा मतदान होने हैं । चुनावी वर्षमें निरन्तर माननीयोंकी भाषाका स्तर गिरता जा रहा है ।
मध्य प्रदेशमें नेताओंके बोल इस प्रकार विवादित हो रहे हैं कि भाषाकी मर्यादाका कोई नाम ही नहीं रह गया है । मध्य प्रदेश शासनके खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मन्त्री ओमप्रकाश धुर्वे मंचपर अपनी मर्यादा ही भूल गए थे । कार्यक्रमके मध्य कांग्रेसपर अपना क्रोध निकालते-निकालते मन्त्रीकी वाणी कुछ इस प्रकार बिगड गई कि वह कांग्रेसको अपशब्दों कहने लगे । यही नहीं मन्त्री ओमप्रकाश धुर्वेने इस मध्य राज्यमन्त्रियोंका भी जमकर उपहास किया । सत्ताके मदमें ओमप्रकाश धुर्वेने कांग्रेसके लिए अपशब्दों कहे । ओमप्रकाश धुर्वेने कहा कि कांग्रेसने कभी गरीबों और आदिवासियोंका विकास नहीं किया । उन्होंने कहा कि कांग्रेसने ही आदिवासियोंको १५ लीटर मद्य बनानेकी छूट देकर ठगा है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहती थी कि आदिवासी अवसादमें ही रहें और उसकी लूट चलती रहे । धुर्वेने कहा कि कांग्रेसने इसीलिए आदिवासियोंको मद्यका आदी बना दिया ।
ऐसा नहीं है कि विवादास्पद वक्तव्य देनेका उत्तरदायित्व बीजेपीके नेताओंने ही ले रखा है । मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटीके प्रदेश प्रवक्ता मानक अग्रवालने कहा था कि मध्य प्रदेशमें बलात्कारकी घटनाएं शीघ्रतासे बढ रही हैं । उन्होंने कहा कि इन घटनाओंमें अधिकतर भाजपा नेताओं और आरएसएसके लोगोंके विरुद्ध परिवाद अंकित होती है । उन्होंने कहा कि आरएसएसके लोग इन घटनाओंमें लिप्त पाए जाते हैं । वहीं, मध्य प्रदेश कांग्रेसके प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथने भी बीजेपीके ‘डीएनए’में खोट होनेका विवादित वक्तव्य दिया था ।
स्रोत : जी न्यूज
Leave a Reply