शिवत्वहीन विज्ञानके वैज्ञानिक अविष्कारोंका कुप्रभाव


देखिये शिवत्वहीन विज्ञानके वैज्ञानिक अविष्कारोंका कुप्रभाव आजके वैज्ञानिक स्वयं अपने वैज्ञानिक शोधसे कैसे बता रहे हैं | यही सच है, आधुनिक विज्ञानके सारे उपकरण स्थूल स्तरपर तो ध्वनि प्रदुषण करते ही हैं सूक्ष्म स्तरपर भी प्रचंड मात्रामें अनिष्टकारी काली शक्तिका भी प्रक्षेपण करते हैं जिससे हमारे शरीर मन एवं बुद्धिपर विपरीत प्रभाव पडता है जिसका ये भलमानस अभी कोई उपकरण मापने और समझनेके लिए नहीं बना पाए हैं, अन्यथा अपने शोधपर और सिर पिटते, कुछ लोगोंको लगता था कि भारतीय संस्कृतिमें वैज्ञानिक उपकरण नहीं थे क्योंकि वे बौद्धिक विकासकी उस ऊंचाईपर नहीं थे; परन्तु जो विज्ञान पृथ्वी और सूर्यकी दूरीको उस समय बता चुके थे जब विदेशमें लोग पेडोंपर रहते थे उस विज्ञानके शिवत्वकी मर्यादाको पुनर्स्थापित करनेकी शिव हमें शक्ति दे यह उनके चरणोंमें नम्र प्रार्थना है ! –तनुजा ठाकुर (२२.३.२०१४)



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution