‘आईएसआई एजेंट’के हनीट्रैपमें फंसकर भारतीय सैनिकने दी गोपनीय सूचनाएं !!


जनवरी ५, २०१९

राजस्थानके जैसलमेरसे ‘हनी ट्रैप’का प्रकरण सामने आया है । यहां पाकिस्तानी गुप्तचर विभाग ‘आईएसआई’से जुडी एक महिलाने भारतीय सैनिकको ‘हनी ट्रैप’में फंसाकर कई गोपनीय जानकारी प्राप्त कर ली हैं । अभी जयपुरसे गुप्तचर विभागका विशेष दल जैसलमेर पहुंच चुका है और सैनिकसे पूछताछ कर रही है ।

सूचनाके अनुसार सैनिकका नाम सोमवीर सिंह है और वह जैसलमेर सैन्य स्टेशनमें तैनात है । वह हरियाणाके रोहतकका रहने वाला है । बताया जा रहा है कि पाकिस्तानकी गुप्तचर विभागसे जुडी युवतीने फेसबुकपर अनिका चोपडा नामसे खाता बनाकर सोमवीर सिंहसे मित्रता की । इसी मध्य उसने कई गुप्त सूचनाएं प्राप्त कर लीं ।

इससे पूर्व सैनिक महाराष्ट्रके अहमदनगरमें तैनात था । उसके पास जम्मूके चलभाष क्रमांकसे फोन आते थे । उसी समय यह प्रकरण सुरक्षा विभागके समक्ष आया । तभीसे इसपर दृष्टि रखी जा रही थी ।

 

“इससे ही बोध होता है कि केवल सैनिक बन जाना ही काफी नहीं है, वरन संस्कार व राष्ट्रप्रेम होना आवश्यक है, जो बालक बालपनसे ही अपने माता-पिता, गुरुओं व समाजसे सीखता है ! परन्तु अधर्मकी व्यापततामें न घरमें न संस्कार है और न गुरु ही बहुत अधिक शेष हैं, तो राष्ट्रप्रेमहीन युवक ऐसे कृत्य करे तो अचम्भित नहीं होना चाहिए ! अतः अब हिन्दू राष्ट्रकी स्थापनाकर समाजको धर्म शिक्षण आवश्यक है”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : अमर उजाला



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution