मार्च २८, २०१९
लोकसभा चुनावमें भाजपाने रामपुरसे जया प्रदाको अपना उम्मीदवार बनाकर उतारा है, जिसके पश्चात समाजवादी पार्टीके एक नेताका घृणित वक्तव्य आया है कि अब ‘रामपुरकी शामें रंगीन हो जाएंगी’ !!
नेता फिरोज खानने बताया कि एक बार वह बससे कहीं जा रहे थे तो वहांसे जयाकी राजनीतिक दलकी यात्रा जा रही थी, जिसके कारण जाम लग गया, तो उन्होंने बससे उतरके उन्हें देखनेका प्रयास किया और ये भी सोचा कि जाम खुलवानेके लिए कहीं वो ठुमके न लगा दें । अपनी ओछी सोच और जयापर ऐसी अभद्र टिप्पणी करनेके पश्चात उन्होंने कहा कि ‘रामपुरकी शामें अब रंगीन हो जाएंगी, जब चुनाव चलेगा !!’
फिरोजका कहना है कि सपाने क्षेत्रमें अत्यधिक कार्य कराया है; इसलिए वहांके लोग वोट तो समाजवादी पार्टीको ही देंगें; परन्तु मजे लूटनेमें लोग कमी नहीं छोडेंगे; क्योंकि उन्हें अवसर मिला है । उन्होंने जया प्रदापर टिप्पणी करते हुए कहा कि वह लोगोंसे यही कहेंगी, “मेरे पैरोंमें घुंघरू बंधा दो, फिर मेरी चाल और ठुमके देख लो ।”
“ऐसी ओछी वृत्तिके नेता जनतापर राज कर रहे हैं या राज करनेके स्वप्न देख रहे हैं, इससे अधिक दुर्भाग्यकी बात क्या होगी ? जब किसी अधेड आयुकी महिलाको देख, कोई उसके लिए ऐसे विचार लाए तो वह साधारण युवतियोंको देखकर मनमें क्या ही विचार नहीं लाएगा !! और वह क्या दुष्कर्मपर विधान बना पाएगा ? वरन इसे दैखकर तो भय भी लगता है कि वह स्वयं ही दुष्कर्म न करे या दुष्कर्म करनेवालोंका समर्थक न हो !! ऐसे घृणित व्यक्तियोंको राजनीतिसे बाहर करना चाहिए और कभी नहीं चुनाव लडने देना चाहिए !”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ
स्रोत : ऑप इण्डिया
Leave a Reply