स्त्रियोंका साधक होना आवश्यक क्यों ?


मेरे एक परिजनके पुत्रका आध्यात्मिक स्तर उसके जन्मके समय ५१ प्रतिशत था, वह उच्च स्वर्गलोकका एक दैवी बालक है; अतः उसकी माताजीको मैंने कहा था कि इसमें भी साधनाके संस्कार अंकित करना । सात वर्ष पश्चात एक दिवस मैं उससे मिली तो मुझे ज्ञात हुआ कि उस बच्चेका आध्यात्मिक स्तर ५४ % हो गया है । मुझे यह जानकर बहुत आनंद हुआ । उसकी माताजीसे वार्तालापसे ज्ञात हुआ कि उन्होंने उस बच्चेमें व्यष्टि साधनाका संस्कार कूट-कूट कर अंकित कर दिया है । उसकी माताजी बहुत ही सजह होकर बता रही थी कि वे लोग (उसके पति और वह बच्चा) किसी क्रीडाके स्पर्धा हेतु स्कॉटलैंड गए थे । तो एक दिवस उसने देखा कि उनका पुत्र बोल-बोलकर नामजप कर रहा है । उनकी माताजीने उसके जप समाप्त होनेपर उससे पूछा “आज बोल-बोलकर नामजप क्यों कर रहे थे प्रतिदिन तो मनमें करते हो ?” उसने बहुत ही सहज होकर कहा, “मुझे लगता है यहां बहुत अधिक असुर (वह सूक्ष्म जगतकी अनिष्ट शक्तिको असुर कहता है) हैं; क्योंकि मनमें नामजप करते समय मेरा मन एकाग्र ही नहीं हो रहा था; इसलिए मैंने सोचा क्यों न बोलकर नामजप किया जाए और ऐसे करनेपर मेरा नामजप तो गया !” (अर्थात उसकी सूक्ष्म इन्द्रियां जागृत हो चुकी है) वह प्रतिदिन पांच माला जप नियमित करता है ! जब मैं उससे बात कर रही थी तो ज्ञात हुआ कि उसकी माताजीने उसमें नामजप, प्रार्थना और कृतज्ञताके सुन्दर संस्कार उसमें ऐसे अंकित कर दिए हैं कि वह प्रत्येक क्षण ईश्वरके अनुसन्धानमें रहने लगा है ! तब मुझे ज्ञात हुए कि इसलिए वह मात्र तीन वर्षोंमें तीन प्रतिशत प्रगति कर चुका है । उसें सहज होकर बताया कि मुझे गणेशजीने पहले ही बता दिया था कि मैं यह प्रतियोगिता जीतनेवाला हूं !    यह प्रसंग इसलिए बता रही हूं कि यदि माता-पिता दोनोंमें साधनाके संस्कार हों तो बच्चे बाल्यकालसे आध्यत्मिक प्रगति करने लगते हैं । यह बालक यदि इसीप्रकार मात्र व्यष्टि साधना भी करता रहा तो मात्र १६ वर्षके होते होते जीवनमुक्त सधक बन जाएगा । इसलिए मैं सदैव ही युवा पीढीको साधना हेतु उद्युक्त करनेका प्रयास करती हूं । इस बालककी माताने भी हमारे श्रीगुरुके शरणमें चार वर्ष व्यष्टि और समष्टि साधना की थी और आज वह समष्टि साधना तो नहीं करती है किन्तु व्यष्टि साधना उसकी जीवनका अविभाज्य अंग तो बन ही चुका है साथ ही उसने अपने पुत्रमें भी इस संस्कारका बीजारोपण कर दिया है ! 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution