सूक्ष्म इन्द्रियोंके प्रयोगसे साधकोंमें हुए सकारात्मक परिवर्तन


एक आनन्दकी बात बताती हूं, सूक्ष्म इन्द्रियोंके गुटमें जो भी व्यक्ति योग्य प्रकारसे प्रक्रिया कर रहे हैं और वे आश्रममें कुछ दिवसोंके लिए प्रक्रियाके अगला चरण सीखने हेतु आते हैं तो हम ‘यूटीएस’ उपकरणसे उनका वलय निकालकर बताते हैं, जिससे उनमें क्या परिवर्तन आया है ?, यह ज्ञात हो सके । अभी तक जितने भी व्यक्ति इस प्रक्रियाको गम्भीरतासे और नियमित करने लगे हैं, उन सबके वलयमें आश्चर्यजनक सुधार ही नहीं अपितु उनके सकारात्मक वलयमें बहुत ही सुन्दर वृद्धि पाई गई है । इससे ही प्रक्रियाकी दिशा योग्य है, यह ज्ञात होता है । इस प्रक्रियाको सीखनेवाले साधकोंकी सूक्ष्म इन्द्रियां भी अल्प समयमें जागृत होने लगी है, उनकी अनुभूतियोंसे यह ज्ञात होता है । इससे ही इस प्रक्रियाकी वैज्ञानिकता भी सिद्ध होती है और समाजके भिन्न वर्गके लोग इसे सीखने हेतु अपनी इच्छा दर्शा रहे हैं व हमसे जुडकर यह सीख रहे हैं । आज सामान्य व्यक्ति वैदिक संस्कृति और संस्कारसे दूर हो चुके हैं या योग्य साधना नहीं करते हैं अथवा अच्छे साधकोंको अनिष्ट शक्तियोंके कारण कष्ट होनेके कारण उनका वलयमें नकारात्मकता निर्माण हो जाती है; किन्तु सूक्ष्म इन्द्रियोंके जागृत न होनेसे वे अपने भीतर होनेवाले इस परिवर्तनको समझ नहीं पाते हैं और यदि समझ पाते है तो क्या करना है ?, यह जान नहीं पाते हैं, इसके विपरीत इस प्रक्रियाको करनेसे वलयमें कुछ समयमें सकारात्मक सुधार निर्माण होने लगता है, जो निश्चित ही सामान्य व्यक्ति एवं साधक दोनोंके ही जीवनमें सुखद और आनन्ददायक परिवर्तन लाता है ।
  वलयमें सकारात्मक वृद्धि होनेसे मन शान्त और स्थिर रहने लगता है । व्यक्तिके जीवनमें अनिष्ट शक्तियोंके कारण निर्माण होनेवाले व्यावहारिक और आध्यात्मिक कष्ट न्यून हो जाते हैं, उसकी साधनामें आनेवाले अवरोध न्यून होने लगते हैं और उसे इष्ट और अनिष्टके मध्य भेद समझमें आने लगता है । सात्त्विक वलयकी वृद्धि होनेसे उनके वास्तुकी शुद्धि होने लगती है और उनके वलयकी परिधिमें आनेवाले लोगोंके भी रज-तमके वलय शुद्ध होने लगते हैं । अभी तो मात्र इस प्रक्रियाको आरम्भ हुए तीन माह हुए हैं, दो वर्षमें यदि इस प्रक्रियाको साधक नियमित करेंगे तो समाजमें ऐसे लोग निर्माण हो जाएंगे, जो आपातकालमें सूक्ष्मसे सम्बन्धी मार्गदर्शन कर पाएंगे ! इसप्रकार ईश्वरने मेरे विशुद्ध हेतु एवं परमार्थसे प्रेरित इस उपक्रमको अपना आशीर्वाद दे दिया है, इस हेतु उनके श्रीचरणोंमें अपनी कृतज्ञता व्यक्त करती हूं ।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution