ओछी वृत्तिका समाजवाद, बडे नेताओंकी उपस्थितिमें आजम खानकी भाजपा प्रत्याशी जया प्रदाके विरुद्घ की अभद्र टिप्पणी !!


अप्रैल १५, २०१९

 

केन्द्रीय मन्त्री सुषमा स्वराजने रामपुर लोकसभा सीटसे भाजपा प्रत्याशी जया प्रदाके विरुद्घ समाजवादी पार्टीके नेता आजम खानकी कथित ”अंडरवियर”वाली टिप्पणीपर पार्टीके संस्थापक मुलायम सिंह यादवके मौनपर प्रश्न करते हुए उनसे कहा कि महाभारतमें द्रौपदीके चीरहरणके समय ‘भीष्म पितामहकी भांति मौन न रहें ।’

आजमने कहा था कि उत्तर प्रदेशके लोगोंको उन्हें समझनेमें १७ वर्षका समय लग गया; परन्तु वह १७ दिवसमें यह जान गए कि वह “खाकी अंडरवियर” पहनती हैं !!

खानकी टिप्पणीका वीडियो ‘टैग’ करते हुए स्वराजने महाभारतके एक प्रसंगके सन्दर्भमें ट्वीटकर कहा, “मुलायम भाई, आप पितामह है समाजवादी पार्टीके । आपके सामने रामपुरमें द्रौपदीका चीरहरण हो रहा है । आप भीष्मकी भांति मौन साधनेकी चूक मत करिए ।”

स्वराजने समाजवादी पार्टीके अध्यक्षको भी टैग किया, जो कथित रूपसे रैलीमें उपस्थित थे, जब खानने यह विवादास्पद टिप्पणी की । इसके अतिरिक्त स्वराजने डिंपल यादव और अभिनेत्री जया बच्चनको भी अपने ‘ट्वीट’में ‘टैग’ किया है, जो सपा नेता हैं ।

 

“आजम खानने ऐसी ओछी टिप्पणी करके अपनी मानसिकताका ही परिचय दिया है और मुलायम कार्यवाही तब करेंगें, जब वे स्वयं इस मानसिकतासे ऊपर आएंगें । समूची समाजवादी इसीप्रकारके लोगोंसे मिलकर बनी है, तभी तो उत्तरप्रदेशकी आज इतनी दुर्गति है कि वहां खुलेमें ही दुष्कर्म करते हैं; क्योंकि जिन दलोंने आजतक उत्तरप्रदेशपर राज किया, जब उनकी वृत्ति ही महिलाओंके अन्तःवस्त्रोंतक सीमित हो, तो उनकेद्वारा पोषित गुण्डे दुष्कर्म क्यों नहीं करेंगें ? यह इस राष्ट्रका दुर्भाग्य है कि आजतक यह धरा ऐसे लोगोंका भार सहन कर रही है । सभी भारतवासी ऐसे दलों व नेताओंका मुखर होकर विरोध करें और इन्हें राजनीतिसे सदा-सदाके लिए बाहर करें !”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : लाइव हिन्दुस्तान



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution