स्वामी विवेकानन्दके नाम पर रखा जाएगा विश्वके ३७ सांस्कृतिक केन्द्रोंका नाम


अगस्त १५, २०१८

विश्वमें भारतीय मिशनमें २० से अधिक सांस्कृतिक केन्द्रोंका नाम स्वामी विवेकानन्दके नाम पर रखा जाएगा । आईसीसीआरने यह जानकारी दी है । इस परियोजनाके अन्तर्गत बीजिंगमें भारतीय दूतावासके भारतीय सांस्कृतिक केन्द्रका नाम स्वतन्त्रता दिवसके अवसरपर बदलकर स्वामी विवेकानन्द सांस्कृतिक केन्द्र रखा गया । भारतीय सांस्कृतिक सम्बन्ध परिषदके (आईसीसीआर) अध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धेने कल रात चीनमें भारतके राजदूत गौतम बम्बावालेके साथ मिलकर इस केन्द्रके नवीन नामकी पट्टिकाका अनावरण किया । यह केन्द्र योग, भारतीय शास्त्रीय संगीत और नृत्यकी निशुल्क कक्षाएं भी लगाता है । नाम परिवर्तनके अवसरपर सहस्रबुद्धेने कहा कि स्वामी विवेकानन्दने उन बातोंका प्रतिनिधित्व किया, जो भारतकी पहचानके अनुरुप था ।

उन्होंने कहा, ‘‘वह भारतके विचारके प्रतीक बन जाते हैं और ऐसे में उनके नामपर इस सांस्कृतिक केन्द्रका नाम रखना भारत, उसके समाज और विश्वके प्रति उसके दृष्टिकोणकी प्रबुद्ध समझ बढानेकी दिशामें एक उपयुक्त पग है ।’’ बम्बावालेने कहा कि महत्वपूर्ण बात है कि स्वामी विवेकानन्दकी शिक्षाएं भारतके सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक जीवनमें गुंजित हो रही हैं ।

बादमें सहस्रबुद्धने भारतीय प्रसार माध्यमोंसे कहा कि विदेशमें जिन भारतीय सांस्कृतिक केन्द्रोंका अबतक नामकरण नहीं हुआ, उनका नाम स्वामी विवेकानन्दके नामपर रखा जाएग। जिन केन्द्रोंका नाम किन्हीं अन्य भारतीय नेताओंके नाम पर है, उनका नाम नहीं बदला जाएगा । विश्वमें ३७ ऐसे केन्द्रोंमें से २०-२५ केन्द्रोंका, जिनका कोई नाम नहीं है, नाम स्वामी विवेकानन्द केन्द्र रखा जाएगा ।

स्रोत : जनसत्ता



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution