‘राम जन्मभूमि न्यास’का थाईलैण्डकी ‘अयोध्या’में मन्दिर निर्माण !


अगस्त ८, २०१८

भारतके अयोध्यामें राम मन्दिर बननेका भले ही एक बडा वर्ग दशकोंसे केवल प्रतीक्षा ही कर रहा हो; लेकिन थाईलैण्डकी अयोध्यामें (अयुथ्थ्या) भव्य राम मन्दिरका निर्माण आरम्भ हो गया है । इस मन्दिरका निर्माण ‘राम जन्मभूमि निर्माण न्यास ट्रस्ट’ ही करा रहा है । बुधवारको अयुथ्थ्यामें ‘राम जन्मभूमि निर्माण ट्रस्ट’द्वारा भूमि पूजन और पूरे धार्मिक अनुष्ठानके पश्चात राम मन्दिरके निर्माणका कार्य आरम्भ हो गया ।

थाईलैण्डकी राजधानी बैंकॉकसे ‘राम जन्मभूमि निर्माण न्यास ट्रस्ट’के अध्यक्ष महन्त जन्मेजय शरणने समाचार विभाग ‘पीटीआई’को चलभाषपर बताया कि भारतके अयोध्यामें राम मन्दिरका प्रकरण न्यायालयके समक्ष विचाराधीन है; अतः हम राम भक्तोंने यहां राम मन्दिरका निर्माण कार्य आरम्भ किया है ! उन्होंने बताया कि थाईलैण्डके अयुथ्थ्यामें भूमि पूजन और पूरे धार्मिक अनुष्ठानके पश्चात भव्य राम मन्दिरका निर्माण आरम्भ हो गया है ।

जन्मेजय शरणने कहा, ‘हम न्यायालयके निर्णयकी प्रतीक्षा कर रहे हैं और आशा करते हैं कि यह हमारे पक्षमें आएगा । अयुथ्थ्यामें राम मन्दिर निर्माणके पश्चात भारतके अयोध्यामें भी भव्य राम मन्दिर बननेका रास्ता निकलेगा । ज्ञात हो कि अयोध्यामें राम मन्दिरका प्रकरण न्यायालयमें लम्बित है । शीर्ष न्यायालय इसमें सुनवाई कर रहा है ।

अध्यक्षने बताया कि बैंकॉकमें राम मन्दिरका निर्माण भारतको विश्वगुरुके रूपमें स्थापित करेगा । इससे भगवान रामकी विचारधाराका प्रचार-प्रसार भारतके बाहर भी होगा । बैंकॉकमें राम मन्दिरके निर्माणका कार्य ‘चाव फ्राया’ नदीके किनारे होगा, जोकि नगरके मध्यसे बहती है । इतिहासके पृष्ठको पलटें, तो १५वीं शताब्दीमें थाईलैण्डकी राजधानीको अयुथ्थ्या कहा जाता था, जिसे स्थानीय भाषामें अयोध्या कहा जाता है । ज्ञात है कि भारतमें अयोध्या सरयू नदीके तटपर बसी है ।

स्रोत : आजतक



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution