भाजपा पार्षदका प्रखर धर्मनिष्ठ कृत्य, कार्यालयमें प्रवेशसे पूर्व प्रत्येकको लगाना होगा तिलक !!


दिसम्बर १६, २०१८

सूरत नगरके एक भाजपा कॉर्पोरेटरने अपने निजी कार्यालयमें एक विचित्र नियम लागू कर दिया है, जिसके अनुसार कार्यालयमें आने वाले और मिलने वाले लोग तिलक लगाकर आएं । इसके लिए उन्होंने किसीको बाध्य तो नहीं किया, परन्तु इस नियमसे लोग काफी चकित हैं । वार्ड- २५ के कॉर्पोरेटर अमित राजपूतके अनुसार वे हिन्दू परम्परासे हैं, इसीलिए उनके कार्यालयमें आने वाले लोग हिन्दू परम्पराको मानें और इसका सम्मान करें । इसके लिए किसीपर दबाव नहीं बनाया जाएगा ।

कॉर्पोरेटरके इस नियममें मुस्लिम समाजके लोगोंने भी सहमति प्रकट की और कार्यालयमें आने वाले कई लोगोंने चन्दन लगाकर उनका समर्थन किया । इसके लिए कार्यालयके बाहर चंदनकी व्यवस्था की गई है । चंदनका टीका स्वयं ही लगाना होगा । अमित सिंह राजपूतके अनुसार हिंदू धर्मकी परम्परा है कि यदि कोई घरसे तिलक लगाकर निकलता है तो उसके काम सफल होते हैं, इसलिए मैंने निर्णय लिया कि मेरे कार्यालयमें आने वाला व्यक्ति यदि टीका लगाकर भीतर आएगा तो उसके सब काम पूरे होंगे, ऐसा मेरा मानना है । मैं स्वयं भी कार्यालयके भीतर जानेसे पूर्व टीका लगाता हूं । ऐसा करनेके लिए मुझे किसीने कहा नहीं है, परन्तु इस नियमका मैं पालन करता हूं और लोग करें तो अच्छा होगा, इसलिए कार्यालयके बाहर फलक (बोर्ड) भी लगा दिया गया है ।

 

“जहां एक ओर राजनेताओंको धर्मका नाम लेनेमें भी लज्जा अनुभव होती है, वहीं भाजपा पार्षद राजपूत इसमें अभिनन्दनके पात्र है । तिलक सनातन परम्पराका अंग है, क्योंकि यह आज्ञा चक्रको जागृत करने और विवेक जागृत करनेमें सहायक है; अतः सभीने सदैव तिलक धारण करना चाहिए और आजके इस धर्म विरुद्ध कालमें सभीको इसका विज्ञान बताकर प्रेरित करना चाहिए ।”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : भास्कर



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution