‘ट्विटर’पर ‘Paratpar Guru’ ‘ट्रेंड’ समूचे दिवस उच्च स्थानपर !
१ जून, २०२२
परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजीके ८० वें जन्मदिवसके अवसरपर २२ मईके दिन सवेरेसे ‘#Hindu Ekta Dindi’ इस ‘हैशटैग’ने तथा ‘Paratpar Guru’ (परात्पर गुरु), इन ‘की-वर्ड्स’ने ‘ट्विटर’पर ‘ट्रेंड’ किया गया । सवेरे आरम्भ किया गया यह ‘ट्रेंड’ कुछ ही समयमें राष्ट्रीय स्तरपर प्रथम दस क्रमाङ्कपर था । ‘#Hindu Ekta Dindi’ चतुर्थ क्रमाङ्कपर तथा ‘Paratpar गुरु’ ‘की-वर्ड’ समूचे दिवस राष्ट्रीय स्तरपर चर्चाका विषय था । दोपहर १२.३० को १४ वें क्रमाङ्कपर, दोपहर २.३० बजे २१ वें क्रमाङ्कपर, जबकि सायंकाल ५.४५ पर भी २५ वें क्रमाङ्कपर यह ‘ट्रेंड’ कर रहा था ।
‘#Hindu Ekta Dindi’ ‘हैशटैग’पर २७ सहस्रसे भी अधिक ‘ट्वीट्स’ किए गए तथा परात्पर गुरु नामसे २० सहस्रसे भी अधिक ‘ट्वीट्स’ किए गए ।
एकाध विषय ‘ट्रेंड’ होने लगे, तो लगभग २-३ घण्टोंतक ही वह प्रथम ३० क्रमाङ्कोंमें रहता है; पर ‘Paratpar Guru की-वर्ड’ समूचे दिवस राष्ट्रीय ‘ट्रेंड’पर था । इससे परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजीके नामपर किए गए ‘ट्रेंड’का महत्त्व ध्यानमें आता है । हिन्दू राष्ट्रकी स्थापनाका दैवी ध्येय हृदयमें संजोकर तथा जिनकी प्रेरणासे राष्ट्रीय स्तरपर धर्म एवं राष्ट्र उत्थानका अद्वितीय कार्य विगत ३ दशकोंसे भी अधिक समयतक निरन्तर चल रहा है, ऐसे परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजीकी कीर्ति दिगंत होनेकी यह प्रतीति ही है ।
हिन्दू राष्ट्रकी स्थापनाका लक्ष्य देकर, हिन्दू समाजको जाग्रत करनेवाले परम पूज्य परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजीके मार्गदर्शनमें अनेक हिन्दू, धर्मका पालनकर साधना करने हेतु प्रयासरत हैं । ऐसेमें ‘ट्विटर’पर परात्पर गुरुका ‘हैशटैग ट्रेंड’ होना कोई आश्चर्यका विषय नहीं है; अपितु यह संकेत है कि अब हिन्दुओंमें अपने धर्मके प्रति चेतना जाग्रत हो चुकी है, जो एक शुभ संकेत है । – सम्पादक, वैदिक उपाासना पीठ
स्रोत : ऑप इंडिया
Leave a Reply