त्रिपुरामें लोगोंको गाय वितरण करेगा बिप्लब देव शासन !


फरवरी २६, २०१९

चुनावी वर्षमें मतदाताओंको आकर्षित करनेके लिए त्रिपुरा शासनने लोगोंको गाय वितरण करनेका निर्णय लिया है । इसके लिए राज्य शासनके बजटमें प्रावधान करनेका एक प्रस्ताव बनाया गया है । गाय वितरणके लिए राज्यके ५००० परिवारोंको चुना गया है । प्रत्येक परिवारको दो गायें दी जाएंगीं । सूत्रोंकी मानें तो अगले सोमवारको मुख्‍यमन्त्री बिप्लब कुमार देब ये गायें लोगोंको वितरित कर सकते हैं ।


वित्त मन्त्री जिष्णु देव वर्माने बताया, “हम ५००० परिवारोंमें दस सहस्र गायें वितरण करेंगें । ये गायें नाबार्डकी ‘मिनी डेयरी योजना’के अन्तर्गत वितरित की जाएंगी, ताकि राज्यमें दूधका उत्पादन बढाया जा सके ।’


गत वर्ष अप्रैलमें मुख्यमन्त्री बिप्लब देवने कहा था कि प्रत्येक घरमें गाय होनी चाहिए । युवा शासकीय चाकरीके पीछे क्यों भाग रहे हैं ? उन्हें गायें पालनी चाहिए । मन्त्रीने कहा, “मैं बडा उद्योग लगानेके विरुद्घ नहीं हूं; परन्तु कोई व्यक्ति दस सहस्र कोटि रुपये निवेश करेगा तो वह दो सहस्र लोगोंको कार्य दे सकता है; परन्तु दस सहस्र गायें पांच सहस्र परिवारोंकी आयका साधन बन सकती हैं, वह भी छह माहके भीतर !”

 

“बिप्पलव देवका यह निर्णय अभिनन्दन योग्य है; क्योंकि गाय इस कृषि प्रधान राष्ट्रकी रीढ है और यदि बुद्धिका प्रयोगकर इसका प्रयोग करें तो यह अर्थव्यवस्थाकी भी रीढ बन सकती है । भोजनसे लेकर शारीरिक स्वास्थयतक, कृषिसे लेकर धर्मतक, सभीके लिए यह पोषक है; अतः सभी हिन्दुओंने गौपालन अवश्य करना चाहिए । ‘शासकीय चाकरीसे धन अर्जन व जीवन भर आरामसे बैठकर खाएंगें’, ऐसी आजके अधिकाधिक युवाओंकी मानसिकता है, जिसके कारण कृषि और पशुपालनमें हम पिछड रहे हैं, जो शुभ संकेत नहीं है । यदि राष्ट्रके युवा भी भ्रष्ट होकर वृद्ध होनेसे पूर्व ही पुरुषार्थ छोडने लगे तो उस राष्ट्रकी गति नहीं हो सकती है, यह सभीने ध्यानमें रखना चाहिए ! ”-सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : नभाटा



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution