केरल ‘ऑनलाइन’ रामायण प्रश्नोत्तरीमें (क्विजमें) दो मुसलमान छात्र हुए विजयी, विजयके पश्चात प्रत्येक व्यक्ति कर रहा प्रशंसा
०७ अगस्त, २०२२
केरलके मलप्पुरममें रामायणपर ‘ऑनलाइन प्रश्नोत्तरीका आयोजन किया गया । इस प्रश्नोत्तरीमें पांच प्रतिभागियोंको विजेता घोषित किया गया है । इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगितामें १००० से अधिक लोगोंने भाग लिया था । इन सबके मध्य विजय होनेवाले ५ विजेताओंमें दोने सबका ध्यान इस प्रश्नोत्तरीके माध्यमसे आकर्षित किया है । जीतनेवाले इन दो विजेताओंके नाम मोहम्मद जाबिर पीके और मोहम्मद बसीथ एम हैं ।
रामायमम प्रश्नोत्तरीमें विजय होनेवाले जाबिरने कहा कि सभी भारतीयोंको रामायण और महाभारत पढना चाहिए । रामायण और महाभारत हमारी संस्कृति, परम्परा और इतिहासका भाग हैं । उन्होंने आगे कहा कि उनका मानना है कि इन ग्रन्थोंको सीखना और समझना हमारी उत्तरदायित्व है ।
दूसरे मुसलमान विजेता बसीथने विजयके पश्चात कहा कि यदि हम रामायण और महाभारतका व्यापक स्तरपर अध्ययन करें तो यह अन्य समुदायों और उनके लोगोंको समझनेमें अधिक सहायता करेगा । बसीथ एमने कहा कि कोई भी धर्म घृणा करना नहीं सिखाता, न ही उसे बढावा देता है ।
सत्य है कि धर्म घृणा करना नहीं सिखाता है; किन्तु पन्थ ऐसा करता है एवं इस्लामसे अच्छा उदाहरण और क्या हो सकता है ? जैसे इन मुसलमानोंने रामायणको पढा है, वैसे ही हिन्दू यदि कुरान पढेंगे तो उनपरसे धर्म निरपेक्षताका भूत सदैवके लिए उतर जाएगा । – सम्पादक, वैदिक उपाासना पीठ
Leave a Reply