उपासनाके आश्रममें शिवरात्रि निमित्त पार्थिव शिवलिंगपर लघुरुद्राभिषेक भावपूर्ण वातावरणमें सम्पन्न


कल दिनांक ११ मार्चको शिवरात्रिके शुभ अवसरपर इंदौर स्थित मानपुर आश्रममें पार्थिव शिवलिंग बनाकर लघुरुद्र पूजा, अभिषेक एवं हवन सम्पन्न हुआ । यह कार्यक्रम स्थानीय पुरोहित श्री ॐ प्रकाश व्यासके पौरोहित्यमें हुआ । नूतन बने यज्ञ मण्डपमें यह अनुष्ठान सम्पन्न हुआ । यह अनुष्ठान रात्रि आठ बजे आरम्भ हुआ एवं रात्रिके ढाई बजे समाप्त हुआ । आपको तो ज्ञात ही होगा कि शिवरात्रिमें मध्य रात्रिकी उपासनाका विशेष महत्त्व होता है ।

इसके साथ ही उपासनाके देश-विदेशके साधकोंने शिवरात्रि निमित्त तीन घण्टोंका ‘ऑनलाइन’ सामूहिक जपयज्ञ भी किया, जिसमें शिवके नामका जप तथा व्यष्टि एवं समष्टि हितार्थ प्रार्थना की गई ।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution