कल दिनांक ११ मार्चको शिवरात्रिके शुभ अवसरपर इंदौर स्थित मानपुर आश्रममें पार्थिव शिवलिंग बनाकर लघुरुद्र पूजा, अभिषेक एवं हवन सम्पन्न हुआ । यह कार्यक्रम स्थानीय पुरोहित श्री ॐ प्रकाश व्यासके पौरोहित्यमें हुआ । नूतन बने यज्ञ मण्डपमें यह अनुष्ठान सम्पन्न हुआ । यह अनुष्ठान रात्रि आठ बजे आरम्भ हुआ एवं रात्रिके ढाई बजे समाप्त हुआ । आपको तो ज्ञात ही होगा कि शिवरात्रिमें मध्य रात्रिकी उपासनाका विशेष महत्त्व होता है ।
इसके साथ ही उपासनाके देश-विदेशके साधकोंने शिवरात्रि निमित्त तीन घण्टोंका ‘ऑनलाइन’ सामूहिक जपयज्ञ भी किया, जिसमें शिवके नामका जप तथा व्यष्टि एवं समष्टि हितार्थ प्रार्थना की गई ।
Leave a Reply