यूपीके मन्त्री बोले- अयोध्यामें नहीं तो क्या इराकमें बनेगा राम मन्दिर !


अगस्त ५, २०१८

उत्तर प्रदेशके स्वास्थ्य मन्त्री एवं मेरठके प्रभारी मन्त्री डॉ. सिद्धार्थनाथ सिंहने कांवड शिविरके उद्घाटनपर कहा कि राम मन्दिर कोटि लोगोंकी आस्थाका प्रतीक है । उन्होंने कहा कि राम मन्दिर अयोध्य में नहीं तो क्या इराकमें बनेगा !

शनिवारको प्रभारी मन्त्रीने मोदीपुरममें ‘प्रकाशवती जीवन सेवा ट्रस्ट’द्वारा १७वें विशाल शिव कावड सेवा शिविर और भण्डारेका उद्घाटन किया । इस अवसरपर उन्होंने कहा कि कांवड यात्राको शासनने गम्भीरतासे लिया है । मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ कांवडियोंपर हेलीकॉप्टरसे पुष्प वर्षा की । उन्होंने कहा कि वह भगवान शिवसे प्रार्थना करते हैं कि देशकी कुछ राजनीतिक दल समाजमें विष घोलनेका कार्य कर रही हैं, भगवान उनके नेताओंको सद्बुद्धि दें ! उन्होंने कहा कि सारे राजनीतिक दल महागठबन्धन करनेके लिए उत्साहित हैं; लेकिन उनका महागठबन्धन कभी नहीं हो पाएगा ! विपक्षमें प्रधानमन्त्रीके दावेदार कई होनेके कारण यह ‘ठगबन्धन’ हो जाएगा ।

उन्होंने कहा कि २०१९ में ३५० से अधिक क्षेत्रोंमें भाजपाको विजय दिलाकर जनता पुनः प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदीको अपना प्रधान सेवक नियुक्त करेगी । अयोध्यामें राम मन्दिरपर सिद्धार्थ नाथ सिंहने कहा कि भगवान रामका मन्दिर अयोध्यामें ही बनेगा । उच्चतम न्यायालयके निर्णयके पश्चात भगवान रामका भव्य मन्दिर निर्माण अयोध्यामें सम्पन्न होगा । कांवड यात्राको लेकर कहा कि कांवड यात्राको कैलाश मानसरोवर यात्रा जैसी सुविधाएं दिलानेके लिए केन्द्र शासनसे वार्ता की जाएगी ।

इस अवसरपर भाजपाके वरिष्ठ नेता सुनील भरालाने कहा कि हर वर्षकी भांति इस वर्ष भी कावड सेवा शिविर लगाकर भोलेके भक्तोंकी सेवा की जाएगी ।

स्रोत : लाइव हिन्दुस्तान



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution