जन्मदिन समारोहके बहाने, ईसाई धर्मान्तरणका खेल, भूत-प्रेत बाधा दूर करने और धनका प्रलोभन, ६ महिलाओंको बनाया गया बन्दी 


१ अगस्त, २०२२
      उत्तरप्रदेशके आजमगढ जनपदके महराजगंजके विष्णु नगर ‘वार्ड’में जन्मदिन समारोहके ‘बहाने’ धर्मान्तरण करनेका प्रयास किया गया । ‘पुलिस’ने इस प्रयासको असफलकर ६ महिलाओंको बन्दी बना लिया है । बजरंग दलने इसकी सूचना ‘पुलिस’को दी ।
     विष्णु नगर ‘वार्ड’की अनुसूचित जातिकी ‘बस्ती’में भाडेके घरमें रहनेवाली कप्तानगंजके पिपरी गांवकी इंद्रकलाने अपने बेटेके जन्मदिनपर एक समारोहका आयोजन किया था । इसमें आसपासके १०० से अधिक लोगोंको बुलाया गया था । आयोजककी सहमतिसे पहले यहां लोगोंमें मिष्टान्न बांटा गया और उसे खानेसे पूर्व एक धार्मिक पुस्तक पढनेके लिए दी गई । भूत-प्रेत बाधाको दूर करने व धनका लोभ दिया गया । इसी मध्य किसीने ‘पुलिस’को धर्मान्तरणके बारेमें सूचित कर दिया । ‘पुलिस’को देखते ही कुछ लोग वहांसे भाग गए । ‘पुलिस’ने उन उपस्थित लोगोंके पाससे कुछ धार्मिक पुस्तकें प्राप्त कीं ।
      ‘पुलिस’ अधीक्षक सिद्धार्थ कुमार एवं महराजगंज ‘थाने’में नियुक्त उपनिरीक्षक कमलेश यादवके अनुसार, कुछ महिलाओंद्वारा धर्म परिवर्तनके लिए निर्धन लोगोंको उकसाया जा रहा है और स्थानीय लोगोंके विरोध करनेपर, उन्हें धमकी दी जा रही है । जन्मदिनके माध्यमसे किसीको धर्मान्तरणकी शंका न होगी, इस प्रकार उन बन्दी बनाई गईं ६ महिलाओंने षड्यन्त्र रचा ।
       भारत और हिन्दुओंके लिए, जितना घातक जिहादवाला इस्लाम है, उतनी ही घातक कपटी ईसाइयत भी है । हिन्दू इनके संकटका समय रहते अभिज्ञान कर लें ।  – सम्पादक, वैदिक उपाासना पीठ
 
 
स्रोत : ऑप इंडिया


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution