चैत्र नवरात्रके ९ दिन मांस विक्रयकी आपणियां (दुकानें) बन्द रखें !
३ अप्रैल, २०२२
उत्तरप्रदेशके मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथके शासनने आदेश दिया है कि २ अप्रैलसे प्रारम्भ चैत्र नवरात्रकी समयावधिमें अर्थात १० अप्रैलतक राज्यमें मांस विक्रयकी सर्व आपणियां बन्द रखनी होंगी । उन्होंने आगे कहा कि राज्यके प्रत्येक ‘पुलिस थाने’को यह निश्चित करना होगा । उनकी सीमामें इन ९ दिनोंमें मांस विक्रयकी एक भी आपणी नहीं खोली जानी चाहिए । ‘यदि ऐसा हुआ, तो उसका दायित्व ‘पुलिस थाने’के मुखियापर होगा’, आदेशमें ऐसा भी कहा गया है ।
इस आदेशका पालन हो रहा है अथवा नहीं, यह देखनेके लिए विविध दलोंकी नियुक्ति भी की गई है । यदि मांस विक्रयकी आपणी खुली पाई गई, तो उनपर कार्यवाही की जाएगी ।
उत्तरप्रदेश प्रशासन इस आदेशको परिपूर्णतासे क्रियान्वित करे । देशके सभी राज्य भी उत्तरप्रदेश शासनका अनुसरण करे ! – सम्पादक, वैदिक उपाासना पीठ
Leave a Reply