उत्तिष्ठ कौन्तेय !


रोहिंग्या मुसलमानोंके लिए भारतीय मुसलमान कर रहे हैं प्रदर्शन !
पिछले कई सप्ताहसे म्यांमारमें रोहिंग्या मुसलमानोंपर किए जा रहे अत्याचारोंके विरुद्ध सहस्रोंकी संख्यामें मुसलमान समुदायके लोग भारतके भिन्न स्थानोंपर एकत्रित होकर अपना रोष व्यक्त कर रहे हैं । मंगलवार १२ सितम्बर को मुसलमानोंने लुधियाना स्थित फील्ड गंज चौक स्थित जामा मस्जिदसे उपायुक्त कार्यालयतक रोष मार्च निकाला और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंदके नाम जिलाधिकारी ज्ञापन सौंपा ।
पिछले सप्ताह कोलकातामें भी रोहिंग्या मुसलमानोंको वापस भेजनेके विरुद्ध १० मुस्लिम संगठनोंने विरोध प्रदर्शन किया था ।
इन घटनाओंसे ध्यानमें आता है कि, मुसलमान अपने धर्म-बंधुओंके लिए सहस्रोंकी संख्यामें एकत्रित आकर उनका समर्थन करते हैं । अब तक कितने हिन्दूभार्इ कश्मीरी पंडितोंके लिए या श्रीलंका, बंगलादेश एवं पाकिस्तानमें हो रहे हिन्दुओंपर अत्याचारके विरुद्ध एकत्रित आये हैं ?
इससे ही मुसलमानोंमें संघ भाव कितना अधिक है यह ज्ञात होता है तथा हिन्दुओंमें इस भावनाकी अत्यधिक न्यूनता है जिस कारण सर्वत्र हिन्दुओंपर अत्याचार होनेपर हिन्दूधर्मी संघठित होकर उसका विरोध नहीं करते हैं फलस्वरूप अहिंदू तत्त्वोंका मनोबल दिन-प्रति-दिन बढता ही जा रहा है |- तनुजा ठाकुर (१८.९.२०१७)



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution