१. बंगालमें ६०० मदरसे शासनमान्य हैं ।
२. राज्यके मदरसोंमें लडकियोंकी संख्या लडकोंसे अधिक है । बंगालमें ४ लाखसे अधिक विद्यार्थी मदरसोंमें शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं । हिन्दू धर्मीय विद्यार्थी इन मदरसेकी ओर भारी संख्यामें आकर्षित हो रहे हैं और अनेक मदरसोंमें मुसलमान विद्यार्थियोंकी तुलनामें हिन्दू विद्यार्थियोंकी संख्या अधिक देखने मिलती है ।
(धर्मशिक्षा न मिलनेका भयानक दुष्परिणाम ! हिन्दुओ, अब तो धर्मशिक्षाका महत्त्व समझकर धर्मशिक्षा लें !
सन्दर्भ : मासिक हिंदी सनातन प्रभात
Leave a Reply