उतिष्ठ कौन्तेय


उतिष्ठ कौन्तेय (१८/०४/२०२०)
१. मध्यप्रदेश स्थित छिंदवाडा जनपदके चौरई तहसीलके खैरीखुर्द गांवमें गुरुवार रात्रि सूचना मिलनेपर पुलिसने मस्जिदमें छापा मारकर गांवके प्रधान सहित ४० नमाजियोंको ‘लॉकडाउन’का उल्लंघनकर सामूहिक रूपसे नमाज करते हुए पाए जानेपर इनके विरुद्ध ‘सीआरपीसी’की धारा-१४४ तथा भारतीय दण्ड संहिताकी धारा १८८, २६९ तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम आदिके अन्तर्गत अभियोग प्रविष्ट किया है, तत्पश्चात उन्हें पुनः इस अपराधको न करनेकी चेतावनी देकर मुक्त कर दिया !
  बार-बार अक्षम्य अपराध करनेपर भी शासकगण व पुलिस जिहादियोंको केवल चेतावनी देकर छोड देते हैं, तभी आज इस देशकी यह स्थिति हो गई है !
———-
२. पाकिस्तानके कराचीके कोरंगी क्षेत्रमें प्रशासनद्वारा हिन्दुओंको कलमा ‘ला इलाहा इल्लल्लाह मुहम्मदुन रसूलुल्लाह’ पढनेको कहा गया और मना करनेपर उन्हें खाद्य सामग्री नहीं दी गई ! उल्लेखनीय है कि कलमा-तैयब इस्लाम धर्मका सूत्र है, जिसे धर्मान्तरणके समय बुलवाया जाता है ।
    हिन्दू समाजका समूल नाश हो, ऐसी प्रवृति रखनेवाले आतंकी देशसे और क्या अपेक्षा हो सकती है ? विचित्र है कि विश्वके कथित मानवाधिकार संगठनभी मौन साधे बैठे हैं ! यह स्थिति परिवर्तित हो, इस हेतु विश्वके समस्त हिन्दू एकजुट हों !


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution