ग्लास-कैरी बैग’पर ‘अली’ लिखा होनेसे मुसलमानोंका हंगामा


१७ जनवरी, २०२१
     कानपुरमें एक ‘कैफे’ है, जिसका नाम है, ‘अली-कैफे’ । इसने भोजन ‘पैक’ करके ले जानेके लिए जो ‘कैरी बैग’ और ‘ग्लास’ बनाया, उसपर भी उसने ‘अली-कैफे’ लिखवाया, जिसके पश्चात मुसलमानोंकी भीडने भोजनालयमें जाकर हंगामा किया । ‘सोशल मीडिया’पर इसका ‘वीडियो’ प्रसारित हो रहा है ।
      ‘वीडियो’में देखा जा सकता है कि मुसलमानोंकी भीड ‘कैफे’के कर्मियोंपर इस बातको लेकर भडक रही है । मौलानाको कहते हुए सुना जा सकता है, “हम अपने ‘बुजुर्गों’की ‘शान’में की गई ‘गुस्ताखी’को सहन नहीं करेंगे । ये यहांपर रखा क्यों गया है ? १० लाख, १५ लाख, जितने भी रुपयेका है ये, हम तत्काल देंगें, यहींपर । आप लोग इस्लामको लेकर इस प्रकारके कृत्य कर रहे हैं, हम इसे सहन नहीं करेंगे । आप लोग भी मानव हो, आप ही बताओ, लोग इसे खाकर फेकेंगे तो ये पांवके नीचे आएगा या नहीं ? हम ‘जात’की बात सहन कर लेंगे; परन्तु हमारे वृद्धोंका कोई अपमान करेगा, हम सहन नहीं करेंगे ।”
    मौलाना आगे कहता है, “जब मामूर साहबने, शाह काजी साहबने आपसे कह दिया था तो आपको रखना ही नहीं चाहिए । इसको तत्कालमें ‘ठंडा’ कराना चाहिए था । एक मिनिटमें ‘मोबाइल ग्रुप’में चलने लगता है । किसीने यहांसे ‘फोटो’ खींचकर इसे ‘व्हाट्सएप्प’पर डाल दिया है और वह चल रहा है । आप बताइए ये अनुचित है कि नहीं है ?”
   इस मध्य मौलानाके साथ आए एक अन्य व्यक्तिने सारे ‘पैकेट’को लेकर साथ जानेकी बीत कही । उसने यह भी कहा कि इसका जितना भी ‘बिल’ होगा, वो अभीके अभी यहींपर भर देंगे; वो ५० लाख ही क्यों न हो !

          हिन्दुओंमें आए दिन ऐसे अनेक अधर्म होते हैं, वह ‘लक्ष्मी’ नामसे बम हो या चलचित्र या गुटखा आदि; परन्तु दुःखद है कि हिन्दुओंका धर्माभिमान इतना मृत हो चुका है कि उन्हें अन्तर ही नहीं पडता है, वहीं कुछ ऐसे असुर रूपी जन्म हिन्दू भी हैं, जो ऐसे कुकृत्योंका समर्थन भी करते हैं ‌। हमें लज्जा आनी चाहिए और मुसलमानोंसे इस विषयमें सीखना चाहिए । जिहादी ऐसे प्रकरणमें एकता रखते हैं, तभी तो वे अनुचित होते हुए भी भारी पड जाते हैं और हिन्दू उचित होते हुए भी एकाकी रह जाते हैं । हिन्दुओ, जागो और ऐसे हिन्दू संस्कृतिपर होनेवाले ऐसे आघात रूपी कृत्योंका विरोध करना आरम्भ करें ! – सम्पादक, वैदिक उपाासना पीठ

स्रोत : ऑप इंडिया



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution