अक्तूबर १, २०१८
रामलला दर्शनके लिए सोमवारको अयोध्या पहुंचे ‘शिया सेण्ट्रल वक्फ बोर्ड’के अध्यक्ष वसीम रिजवीने कहा कि रामलला दर्शन मार्गपर रामभक्तोंकी दशा देखकर दुःख होता है । बाबरके पक्षधर राम भक्तोंपर अत्याचार कर रहे हैं ! उन्होंने कहा कि राम मन्दिरका विरोध करने वाले ‘ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड’ व असदुद्दीन ओवैसी जैसे लोग रावणके समान हैं, जो कि राम मन्दिरका निर्माण नहीं होने दे रहे हैं !
रिजवीने कहा कि राम मन्दिर निर्माण मेरा लक्ष्य है; इसलिए भगवान राम मेरे स्वप्नमें आए । हमारे मनमें केवल मन्दिर निर्माणकी ही बात चल रही है । यही हमारा लक्ष्य है । उन्होंने कहा कि मन्दिरमें हम भी एक पक्षकार हैं और हमारा पक्ष सशक्त रहेगा !
आपको बता दें कि वसीम रिजवी खुलकर मन्दिर निर्माणका समर्थन करते रहे हैं । इसके लिए वो मुस्लिम कट्टरपन्थियोंके लक्ष्यपर भी रहे हैं । उच्चतम न्यायालय २९ अक्टूबर से प्रकरणपर नियमित सुनवाई करेगा । आशा की जा रही है कि निर्णय लोकसभा मतदान २०१९ से पूर्व तक आ जाएगा ।
“कीचडमें कमल सदृश वसीम रिजवीजीका हृदयसे अभिनन्दन करते हैं । आजके औवैसी व ‘मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड’ सदृश तथाकथित राष्ट्रप्रेमी सरोकार, जिनके प्रत्येक निर्णय पाकिस्तान व अरबसे आते हैं, वे धर्मान्ध राष्ट्रकी एकताके लिए निरन्तर संकट बनते जा रहे हैं एवं इनपर प्रतिबन्ध आवश्यक है”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ
स्रोत : अमर उजाला
Leave a Reply