उत्तिष्ठ कौन्तेय !


‘व्हाइट हाउस’में ‘इफ्तार’ भोज न देकर ट्रम्पने तोडी अमरीकाकी वर्षों पुरानी परम्परा
पिछले दो दशकोंसे प्रत्येक वर्ष रमजानके अवसरपर अमरीकी राष्ट्रपति आवास, व्हाइट हाउसमें ईद निमित्त भोजका (इफ्तार पार्टीका) आयोजन किया जाता रहा है; किन्तु अमरीकी प्रसार माध्यमोंके (मीडियाके) अनुसार यह परम्परा राष्ट्रपति ट्रम्पने इस वर्ष इस भोजको व्हाइट हाउसमें आयोजित न करके तोड दी है !
क्या भारतके वे हिन्दू राजनेता जो अपनी क्षुद्र स्वार्थसिद्धि हेतु मुसलमानोंका तुष्टिकरण करनेके लिए ईद निमित्त भोजका (इफ्तार पार्टीका) आयोजन करते हैं, वे अमरीकाके राष्ट्रपतिसे कुछ सीखेंगे ! जब विश्वके सबसे शक्तिशाली कहे जानेवाले राष्ट्रने भी मुसलमानोंकी तुष्टिकरण करना बन्द कर दिया है तो क्या भारतने इस सम्बन्धमें कुछ ठोस निर्णय त्वरित नहीं लेना चाहिए ? जो बात अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्पको समझमें आती है वह हमारे देशके तथाकथित धर्मनिरपेक्ष राजनेताओंको क्यों नहीं समझमें आती है ? क्या वे भारतका अहित साधने हेतु संकल्पबद्ध हो चुके हैं ? (२६.६.२०१७)



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution