अनवर अली शेखने पत्नी पूनम चव्हाणको चलते रेलयानसे दिया धक्का, मुम्बई पुलिसने प्रविष्ट किया हत्याका प्रकरण


१४ जनवरी, २०२१
     मुम्बई पुलिसने सोमवार, ११ जनवरीको अनवर अली शेखको उसकी पत्नी पूनम चव्हाणकी हत्याके आरोपमें पकडा है । शेखपर आरोप है कि उसने रेलमें यात्राके मध्य ३७ वर्षीय पत्नीका हाथ छोड दिया, जिससे वह रेलवे ‘ट्रैक’पर गिर गई और प्राण निकल गए । शेखको एक साथी प्रत्यक्षदर्शीके साक्ष्यके आधारपर बन्दी बनाया गया है ।
     समाचारके अनुसार, पुलिसने बताया कि दोनोंका लगभग एक मास पूर्व ही विवाह हुआ है और हत्याका कारण अभीतक स्पष्ट नहीं है । शेख और पूनम चव्हाण कथित रूपसे पूनमकी तीन वर्षीय बेटीके साथ मानखुर्दमें एक ‘चॉल’में रहते थे । बता दें कि पूनमके प्रथम विवाहसे एक बेटी थी । शेखके पास कोई स्थायी ‘रोजगार’ नहीं था । वह एक ‘ड्राइवर’के रूपमें काम करता था । पुलिसने यह भी कहा कि ‘लॉकडाउन’के मध्य दोनोंने भीख भी मांगी थी ।
     सोमवारको बेटीके साथ, दम्पति पनवेलमें यात्रा कर रहा था । लगभग ३:२० बजे, जब रेल चेंबूर और गोवंडीके मध्यसे निकल रही थी, महिलाने ‘सपोर्ट पोल’के चारों ओर घूमना आरम्भ कर दिया ।
     प्रत्यक्षदर्शीने बताया घटनाका विवरण रेलमें एक सहयात्री संगीता भालेराव यह देखकर चकित रह गई कि क्या हो रहा है ? पुलिसने बताया, “संगीता भालेराव रेलसे  अपने घर जा रही थी । उन्होंने हमें बताया कि चव्हाण अपने पतिके साथ रेलमें चढी । यह निस्सन्देह घातक था; क्योंकि ‘रेल’ चल रही थी । वो रेलके ‘सपोर्ट’ ‘पोल’को पकडकर खडी थी । एक समय ऐसा आया, जब चव्हाण ‘रेल’से नीचेकी ओर गिरने लगी, तभी उसके पतिने उसका हाथ पकड लिया; परन्तु उसने एकाएक उसका हाथ छोड दिया, जिसके उपरान्त वह पटरियोंपर गिर गई और उसकी मृत्यु हो गई । जब रेल गोवंडी ‘स्टेशन’पर रुकी, तब संगीता भालेरावने एक ‘चाकरीपर नियुक्त पुलिसकर्मीको इस घटनाके विषयमें बताया, जिसके पश्चात पुलिसनें शेखको बन्दी बनाकर ‘जीआरपी’ थाना ले गई ।
    चव्हाणका शव बादमें पटरियोंपर पाया गया था । पुलिस अधिकारीने कहा कि चेंबूर और गोवंडीके मध्य ‘ट्रैक’पर कोई ‘सीसीटीवी कैमरा’ नहीं है और उन्हें प्रत्यक्षदर्शीपर विश्वास करना होगा । उन्होंने आगे कहा कि पुलिस चव्हाणके सम्बन्धियोंकी जांच करनेका प्रयास कर रही है कि क्या उनका पति उन्हें पीडित कर रहा था ? बच्चेको चव्हाणकी सौतेली मांको सौंप दिया गया है ।
       क्या हिन्दू युवतियोंको जिहादियोंका छल समझमें नहीं आता कि इनका प्रेम मात्र एक दिखावा है और अन्तमें इसका परिणाम भयावह हो सकता है; अतः हिन्दू युवतियोंको सावधान होनेकी आवश्यकता कि इनके छद्म प्रेमजालमें न आएं ! – सम्पादक, वैदिक उपाासना पीठ 

स्रोत : ऑप इंडिया



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution