फरवरी २१, २०१९
सोनिया मोरवानी, जिसने हुसैन आलमके प्रेममें अपना सनातन धर्म त्यागकर इस्लाम अपना लिया तथा अपना नाम सोनियासे सोबिया कर लिया, इसके पश्चात सोबियाने हुसैन आलमसे इस्लामिक रीतिसे निकाह कर लिया ! अभी सोबिया चिकित्सालयमें है; क्योंकि उसको गोली मारी गई है, उसको ये गोली किसी औरने नहीं वरन उसके शौहर उस हुसैन आलमने मारी है !!
प्रकरण उत्तर प्रदेशकी राजधानी लखनऊके ठाकुरगंज थाना क्षेत्रका है । बताया गया है कि ठाकुरगंज थाना क्षेत्र स्थित कैंपवेल रोडपर पति हुसैनी आलमने अपनी पत्नी सोबियाको गोली मार दी और असलहा लहराते हुए भाग निकला ! इंस्पेक्टर ठाकुरगंज अंजनी कुमार पांडेयके अनुसार आरोपीके विरुद्घ प्राथमिकी प्रविष्ट की गई है, उसकी खोज की जा रही है । बताया गया है कि सोबियाको अपने पति हुसैनी आलमपर अवैध सम्बन्धोंकी शंका थी, जिसका वह विरोध करती थी; परन्तु हुसैनी आलमको यह पसंद नहीं था कि सोबिया उसके जुवनमें रोक टोक करे । इसके पश्चात सोबिया तथा हुसैनी आलममें झगडा हुआ तथा हुसैनी आलमने सोबियाको घरसे निकाल दिया । इसके पश्चात सोबिया अपनी सहेलीके घर रह रही थी । देर रात रेखा अपनी सहेली सोनीके घरसे वापस अपने घर लौट रही थी, कैंपवेल रोडके पास मजहरने उसे गोली मारी और मोटरसाइकिलसे भाग निकला । सूचनापर पहुंची ठाकुरगंज पुलिसने रेखाको रक्तरंजित स्थितिमें ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया ।
“धर्मान्धसे विवाहके पश्चात एकपत्नी रहनेकी आशा कैसे की जा सकती है ?; क्योंकि उसे तो यही शिक्षा मिली है कि महिलाएं केवल साधन है अधिकाधिक बच्चे करनेका और कितने भी विवाह करो, इस्लाममें कोई रोक-टोक नहीं है ! चूक हिन्दू स्त्रीकी है, जो बडों व हिन्दुवादी संगठनोंके इतने चेतानेके पश्चात भी धर्मान्धके साथ अपना धर्म छोडकर भागी ! अन्ततः कितनी हिन्दू स्त्रियां अपना जीवन नष्ट करेंगीं ? हिन्दू धर्मवीरोंको इस प्रकरणमें और अधिक जागृति लानेकी आवश्यकता है व व्यापक रूपसे समाजको जगाने व शिक्षा देनेकी आवयकता है; क्योंकि प्रशासन धर्मनिरपेक्ष है तो वह इस प्रकरणपर कुछ नहीं करेगा; परन्तु ऐसी स्थितिमें अपनी बेटियोंकी रक्षा तो हमें ही करनी होगी ! अतः माता-पिता व सभी हिन्दुवादी संगठन एक होकर इसपर आगे आए ! बेटियोंको पढा रहे हैं, अच्छी बात है; परन्तु जिहादियोंसे बचाना भी आवश्यक है ! ”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ
स्रोत : सुदर्शन न्यूज
Leave a Reply