स्वामी रामदेव बोले, भगवान राम हिन्दुओंके साथ-साथ मुसलमानोंके भी पूर्वज !


जनवरी ८, २०१९

अहमदाबाद: अयोध्यामें राम मन्दिर निर्माणके प्रकरणको राष्ट्रके गौरवसे सम्बन्धित बताते हुए योग गुरु रामदेवने शुक्रवार, ८ फरवरीको कहा कि भगवान राम केवल हिन्दुओंके नहीं, वरन मुसलमानोंके भी पूर्वज थे । रामदेवने यहांसे लगभग ७० किलोमीटर दूर खेडा जनपदके नडियाद नगरमें पत्रकारोंसे कहा कि राम मन्दिरका मुद्दा वोट बैंककी राजनीतिसे जुडा नहीं है ।

एक प्रश्नके उत्तरमें उन्होंने कहा, “मेरा दृढ मानना है कि अयोध्यामें राम मंदिरका निर्माण होना चाहिए । यदि अयोध्यामें नहीं हुआ, तो आप इसे कहां बनाएंगे ? यह स्पष्ट है कि यह मक्का, मदीना या वेटिकन सिटीमें तो बनेगा नहीं ।” रामदेव सन्तराम मंदिरद्वारा आयोजित एक योग शिविरमें भाग लेने के लिए आए थे । उन्होंने दावा किया, “यह एक निर्विवाद तथ्य है कि अयोध्या भगवान रामकी जन्मभूमि है । भगवान राम केवल हिन्दुओंके ही नहीं, वरन मुसलमानोंके भी पूर्वज थे । राम मंदिरका यह प्रकरण देशके गौरवसे जुडा है । इसका वोट बैंककी राजनीतिसे कोई लेना-देना नहीं है ।”

गुजरात कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोषीने कहा, ‘‘बाबा रामदेव जैसे लोग सत्तारूढ भाजपाके लाभार्थी हैं । इसप्रकारके बाबा एक बार पुनः चुनावोंसे पूर्व भाजपा और मोदीकी सहायता करनेके लिए सामने आए हैं, ताकि अगले पांच वर्षोंके लिए और अधिक लाभ उठाए जा सकें ।’’

 

“हिन्दुओंको छल-बलसे मुसलमान बनाया गया, तदोपरान्त मस्तिष्कमें इस्लामिक विष भरा गया, जिससे वे अच्छे-बुरेका भेद करनेमें भी अयोग्य हो गए ! यह इस्लामके विषका ही चमत्कार है कि आज वही हिन्दू मुसलमान बनकर रामके विरोधमें खडे है !”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : टाइम्सनाउ



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution