योगी शासनके पुनः निर्वाचनपर सक्रिय हुई उत्तर प्रदेश ‘पुलिस’, २५००० के ‘इनामी’ डकैत मोनूका ‘एनकाउंटर’, चोरीकी ‘बाइक’ व ‘पिस्टल’ राजसात
१२ मार्च, २०२२
सत्तामें ‘वापसी’ करते ही अपने वचनके अनुसार, उत्तर प्रदेशके योगी शासनने विधान-व्यवस्थाको लेकर किसी प्रकारकी ढिलाई नहीं बरतनेका सङ्केत दे दिया है । प्रदेशमें योगी आदित्यानाथकी दूसरी बार विजयके साथ ही ‘पुलिस’ ‘ऐक्शन मोड’में दिखने लगी है । लखनऊ ‘पुलिस’ने शुक्रवारको (११ मार्च २०२२ को) मुठभेडमें २५ सहस्रके ‘इनामी बदमाश’ मोनू पण्डितको बन्दी बना लिया है । ‘एनकाउंटर’में ‘गोली’ लगनेके पश्चात मोनू घायल हो गया ।
वास्तवमें, लखनऊ ‘पुलिस’की ‘क्राइम ब्रांच’के समूहने गुडंबा क्षेत्रके भाखामऊ गांवके निकट वाहनोंकी जांच कर रही थी । इसी मध्य बिना क्रमाङ्ककी ‘बाइक’से जा रहे एक व्यक्तिको ‘पुलिस’ने रोकनेका प्रयास किया तो वह भागने लगा । इसके पश्चात ‘पुलिस’ने उसका पीछा करना आरम्भ किया तो वह ‘फायरिंग’ करने लगा । ‘पुलिस’ने उत्तरमें ‘गोली’ चलाई, जो उसके बाएं पांवमें जा लगी और वह ‘बाइक’से गिर गया । आरोपितके निकटसे ‘पुलिस’ने एक तमंचा और ‘कारतूस’ ‘जब्त’ किया है । यह पाया गया कि जिस ‘बाइक’को वह चला रहा था, वह भी लूट की है ।
योगी शासनसे भयमुक्त उत्तर प्रदेश बनानेकी अपेक्षा सामान्य जनमानस की थी; इसीलिए तो उन्हें बहुमतके साथ पुनः सत्तापर आसीन किया गया है । आशा है योगी जी देशके समक्ष एक उत्तम शासक होनेका प्रमाण पुनः प्रस्तुत करेंगे ! – सम्पादक, वैदिक उपाासना पीठ
स्रोत : ऑप इंडिया
Leave a Reply