मुसलमान युवकोंने कांवडियोंपर थूका, कांवडको किया अपवित्र, हिन्दुओंने ‘पुलिस’ थानेपर किया प्रदर्शन


२३ जुलाई, २०२२
     उत्तरप्रदेशके मेरठ जनपदमें साम्प्रदायिक परिस्थितियोंको बिगाडनेके लिए मुसलमान युवकोंने कांवडपर थूककर, उसे अपवित्र कर दिया । इससे कांवडिए भडक गए और युवकको पीट दिया । कालान्तरमें ‘पुलिस’ने प्रकरणको शान्त कराया ।
      मेरठके कंकरखेडामें कुछ कांवडिए अपने कांवडको रखकर, शिविरमें विश्राम कर रहे थे, तभी दो मुसलमान युवक ‘बाइक’से आए और कांवडपर थूकनेका प्रयास किया । आगे चलकर इनमेंसे एक युवक ‘बाइक’से उतरा और कांवडपर थूककर अपवित्र कर दिया । भक्तोंने एक जिहादीको पकड लिया और पीटना आरम्भ कर दिया, जबकि दूसरा भाग गया । इसी मध्य ‘पुलिस’, अवसरपर पहुंचकर आरोपीको ‘भीड’से छुडवाकर अपने साथ लेकर चली गई । घटनाके ज्ञात होनेपर कांवडियोंके अन्य समूहोंने ‘पुलिस’के विरुद्ध प्रदर्शन करना आरम्भ कर दिया और राजमार्गोंको अवरुद्ध करना आरम्भ कर दिया । क्रोधित ‘भीड’ने ‘थाने’में भी ‘तोडफोड’ की । उन्होंने ‘पुलिस’से उस मुसलमान युवकको सौंपनेके लिए कहा । परिस्थितिको देखते हुए, ‘एसएसपी’ रोहित सिंहने कांवडियोंको समझाया और लोगोंसे शान्त रहनेकी प्रार्थना की तथा ‘बम भोले’ एवं ‘भारत माताकी जय’के उद्घोष लगाकर कांवडियोंको आगे बढनेके प्रोत्साहित किया ।
       जिहादियोंको हिन्दुओंके अस्तित्वसे ही घृणा है, जिसका प्रकटीकरण कांवडपर थूककर किया गया है । सभी कथित पन्थनिरपेक्ष हिन्दू इस संकटका अभिज्ञान करें, यह उनके हित में होगा । – सम्पादक, वैदिक उपाासना पीठ
 
 
स्रोत : ऑप इंडिया


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution