बुरी शक्तियोंको भगानेकी आडमें तथाकथित इस्लामिक धर्मगुरु आजमने दरगाहमें किया किशोरीसे दुष्कर्म !!


जून १६, २०१९

भाग्यनगरमें (हैदराबादमें) पुलिसने आजम नामक व्यक्तिको एक किशोरीके साथ दुष्कर्म करनेके आरोपमें बन्दी बनाया है । समाचारके अनुसार बोरबंदा क्षेत्रमें रहनेवाले आजमने उसी क्षेत्रकी १९ वर्षीया किशोरीके साथ झाड-फूंकके बहाने दो बार दुष्कर्म किया ।

आरोपी आजमने कथित रूपसे पहले परिवार और उसके घरसे पहचान बढाई । उसके पश्चात उसने परिवारको यह कहना आरम्भ किया कि उनके घरमें बुरी शक्तियां हैं, जिन्हें भगाए जानेकी आवश्यकता है । आजमने परिवारको परामर्श दिया कि कर्नाटकके बीदरमें स्थित एक दरगाहपर जानेसे इससे छुटकारा मिल सकता है ।

परिवारके साथ ही गए आजमने दरगाहमें किशोरीको परिवारसे पृथककर उसके साथ दुष्कर्म किया । पंजगुट्टाके एसीपी तिरुपाटन्नाके अनुसार, “जब वे लोग यात्रासे लौटे, तो आजमने पुनः उनके घर जाकर लडकीके परिवार वालोंको घरसे बाहर निकल जानेको कहा ताकि वह बुरी शक्तियोंको भगाने वाली हमदें/आयतें पढ सके । किशोरीको एकाकी पाकर आरोपीने पुनः उससे दुष्कर्मक किया ।”

आजमके विरुद्ध ‘धारा-३७६’का प्रकरण प्रविष्ट कर लिया गया है । अभियोग एसआर नगर पुलिस स्टेशनमें प्रविष्ट किया गया है । युवतीको भरोसा सेंटरमें उपबोधन (काउंसलिंग) और चिकित्सकीय जांचके लिए भेज दिया गया है ।

“इस्लामिक मौलवियों और तथाकथित गुरुओंकी वृत्ति दुष्कर्मसे ऊपर नहीं उठती है । आए दिन देशसे इनकेद्वारा दुष्कर्मके प्रकरण सामने आते हैं । ये क्या ही लोगोंको धर्म सिखाते होंगें, इससे अनुमान लगाया जा सकता है और इसीसे ही इस्लामकी निराधार व खोखली धार्मिक शिक्षाओंका बोध होता है ।”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

स्रोत : ऑप इण्डिया



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution