‘धर्म एवो हतो हंति धर्मो रक्षति रक्षित:’


आज अनेक हिन्दू श्रीकृष्णकी एकांगी भक्ति करते हैं ।
एकांगी शब्दका प्रयोग इसलिए कर रही हूं; क्योंकि जिस कृष्णने इस जगतको क्षात्रधर्म साधनाका महत्त्व सिखाया, अन्यायका प्रतिकार करना सिखाया, उनकी बताई हुई गीताको ऐसे कृष्णभक्त रट तो लेते हैं, उसका बडे सुन्दर शब्दोंमें विवेचन भी करते हैं; परन्तु जब प्रत्यक्ष धर्मपर आघात होता है तो ये सारे एकांगी साधना करनेवाले भक्त, नेत्र मूंदकर बैठ जाते हैं । कृष्णका प्रतिदिन नाम तो जपते हैं; परन्तु जब उनके आराध्यकी कोई विडम्बना या हिन्दू धर्मकी अवमानना करे तो उसे पढकर, देखकर, सुनकर भी उनके मनमें आक्रोश नहीं होता और वे उसका प्रतिकार नहीं करते । ध्यान रहे, आज धर्मग्लानि अपने चरमपर पहुंच गई है । कोई हमारे धर्मग्रन्थोंकी अवहेलना करता है तो कोई देवी-देवताओंकी, कोई राष्ट्र पुरुषकी तो कोई खरे सन्तोंकी, ऐसेमें मुरलीवाले कृष्णकी नहीं; अपितु सुदर्शन चक्रधारी कृष्णकी बताई हुई क्षात्रधर्म साधना करनेकी आवश्यकता है; अन्यथा जब आपको भी कृष्णकी आवश्यकता पडेगी तो वे भी आपकी सहायता नहीं करेंगे । ‘धर्म एवो हतो हन्ति धर्मो रक्षति रक्षितः’का सिद्धान्त ध्यान रख धर्मग्लानि रोकना भी साधना ही है !

एकांगी शब्दका प्रयोग इसलिए कर रही हूं; क्योंकि जिस कृष्णने इस जगतको क्षात्रधर्म साधनाका महत्त्व सिखाया, अन्यायका प्रतिकार करना सिखाया, उनकी बताई हुई गीताको ऐसे कृष्णभक्त रट तो लेते हैं, उसका बडे सुन्दर शब्दोंमें विवेचन भी करते हैं; परन्तु जब प्रत्यक्ष धर्मपर आघात होता है तो ये सारे एकांगी साधना करनेवाले  भक्त, नेत्र मूंदकर बैठ जाते हैं । कृष्णका प्रतिदिन नाम तो जपते हैं; परन्तु जब उनके आराध्यकी कोई विडम्बना या हिन्दू धर्मकी अवमानना करे तो उसे पढकर, देखकर, सुनकर भी उनके मनमें आक्रोश नहीं होता और वे उसका प्रतिकार नहीं करते । ध्यान रहे, आज धर्मग्लानि अपने चरमपर पहुंच गई है । कोई हमारे धर्मग्रन्थोंकी अवहेलना करता है तो कोई देवी-देवताओंकी, कोई राष्ट्र पुरुषकी तो कोई खरे सन्तोंकी, ऐसेमें मुरलीवाले कृष्णकी नहीं; अपितु सुदर्शन चक्रधारी कृष्णकी बताई हुई क्षात्रधर्म साधना करनेकी आवश्यकता है; अन्यथा जब आपको भी कृष्णकी आवश्यकता पडेगी तो वे भी आपकी सहायता नहीं करेंगे । ‘धर्म एवो हतो हन्ति धर्मो रक्षति रक्षितः’का सिद्धान्त ध्यान रख धर्मग्लानि रोकना भी साधना ही है  !


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution