काबुलमें मारा गया ‘अलकायदा’का मुखिया जवाहिरी : भारतीय मुसलमानोंसे कहा था, “शस्त्र एकत्रितकर छेडो जिहाद”, ‘बुर्के’वालीके सम्मानमें पढी थी कविता
२ अगस्त, २०२२
‘अलकायदा’का मुखिया अयमान अल जवाहिरी काबुलमें की गई ‘एयर स्ट्राइक’में मारा गया । ये सूचना ‘अमेरिकी’ राष्ट्रपति जो बायडेनके माध्यमसे मिली है । राष्ट्रपति बायडेनने अपने ‘ट्विटर’पर कहा, “शनिवारको मेरे निर्देशोंपर ‘अमेरिका’ने अफगानिस्तानके काबुलमें सफलतापूर्वक ‘एयर स्ट्राइक’की, जिसमें ‘अलकायदा’का अयमान अल जवाहिरी मारा गया । न्याय मिल गया है ।”
उन्होंने कहा, “अमेरिका अपने नागरिकोंकी रक्षा करेगा और जो भी हमें क्षति पहुंचाएगा; उनके विरुद्ध क्षमताका प्रदर्शन होता रहेगा । आज हमने स्पष्ट कर दिया है कि इससे तात्पर्य नहीं है कि कितना समय लगा या तुम कहां छुपे हो ? यदि तुम लोगोंके लिए संकट हो तो अमेरिका तुम्हें खोजकर मार डालेगा ।”
उल्लेखनीय है कि ‘अलकायदा’का मुखिया अल जवाहिरी वही निर्दय आतङ्की था, जिसने ११ सितम्बर २०११ के आक्रमणोंमें ४ वायुयानोंको ‘हाइजैक’ करनेमें सहायता की थी । इनमेंसे ही २ वायुयान ‘वर्ल्ड ट्रेड सेंटर’के दोनों ‘टॉवर्स’से टकराए थे । इस घटनामें लगभग ३ सहस्रसे अधिक लोग मरे थे ।
इसके अतिरिक्त जवाहिरीने समय-समयपर भारतीय मुसलमानोंको भी भडकानेका कार्य किया था । वह कहता था कि भारतीय मुसलमान शस्त्र एकत्रित करके देशके विरुद्ध जिहाद छेडें । इतना ही नहीं भारतमें ‘हिजाब’ विवादके समय उसने ‘बुर्के’वाली लडकीके सम्मानमें कविता भी पढी थी ।
जिस प्रकारसे अमेरिकाने जवाहिरीको खोजके मारा है । उसी प्रकार भारतको भी अपने शत्रुओंको मृत्युदण्ड देनेकी नीति सीखनी चाहिए । – सम्पादक, वैदिक उपाासना पीठ
स्रोत : ऑप इंडिया
Leave a Reply