काबुलमें मारा गया ‘अलकायदा’का मुखिया जवाहिरी : भारतीय मुसलमानोंसे कहा था, “शस्त्र एकत्रितकर छेडो जिहाद”, ‘बुर्के’वालीके सम्मानमें पढी थी कविता


२ अगस्त, २०२२
      ‘अलकायदा’का मुखिया अयमान अल जवाहिरी काबुलमें की गई ‘एयर स्ट्राइक’में मारा गया । ये सूचना ‘अमेरिकी’ राष्ट्रपति जो बायडेनके माध्यमसे मिली है । राष्ट्रपति बायडेनने अपने ‘ट्विटर’पर कहा, “शनिवारको मेरे निर्देशोंपर ‘अमेरिका’ने अफगानिस्तानके काबुलमें सफलतापूर्वक ‘एयर स्ट्राइक’की, जिसमें ‘अलकायदा’का अयमान अल जवाहिरी मारा गया । न्याय मिल गया है ।”
      उन्होंने कहा, “अमेरिका अपने नागरिकोंकी रक्षा करेगा और जो भी हमें क्षति पहुंचाएगा; उनके विरुद्ध क्षमताका प्रदर्शन होता रहेगा । आज हमने स्पष्ट कर दिया है कि इससे तात्पर्य नहीं है कि कितना समय लगा या तुम कहां छुपे हो ? यदि तुम लोगोंके लिए संकट हो तो अमेरिका तुम्हें खोजकर मार डालेगा ।”
      उल्लेखनीय है कि ‘अलकायदा’का मुखिया अल जवाहिरी वही निर्दय आतङ्की था, जिसने ११ सितम्बर २०११ के आक्रमणोंमें ४ वायुयानोंको ‘हाइजैक’ करनेमें सहायता की थी । इनमेंसे ही २ वायुयान ‘वर्ल्ड ट्रेड सेंटर’के दोनों ‘टॉवर्स’से टकराए थे । इस घटनामें लगभग ३ सहस्रसे अधिक लोग मरे थे ।
       इसके अतिरिक्त जवाहिरीने समय-समयपर भारतीय मुसलमानोंको भी भडकानेका कार्य किया था । वह कहता था कि भारतीय मुसलमान शस्त्र एकत्रित करके देशके विरुद्ध जिहाद छेडें । इतना ही नहीं भारतमें ‘हिजाब’ विवादके समय उसने ‘बुर्के’वाली लडकीके सम्मानमें कविता भी पढी थी ।
       जिस प्रकारसे अमेरिकाने जवाहिरीको खोजके मारा है । उसी प्रकार भारतको भी अपने शत्रुओंको मृत्युदण्ड देनेकी नीति सीखनी चाहिए । – सम्पादक, वैदिक उपाासना पीठ
 
 
स्रोत : ऑप इंडिया


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution