एक व्यक्तिने कहा कि हमारे गुरुने कहा था कि फलां साधक २०१२ तक सन्त पदपर आ जायेगा; किन्त उसने तो साधना ही छोड दी ! मेरे श्रीगुरुके बताई सब बातें सत्य हुई हैं यह कैसे असत्य हो गया ?
सन्त वर्तमान कालमें रहते हैं एवं किसी भी साधकके विषयमें ऐसी बातें उसके उस समयके क्रियमाण कर्मसे किए गए प्रयत्नोंके आधारपर भविष्यवाणी करते हैं किन्तु यदि साधक अपना क्रियमाणसे अपने कर्म ही बिगाड ले तो भाविष्यवाणी कैसे सत्य होगी ? – तनुजा ठाकुर
Leave a Reply