इस्लामी देश धर्म अधिष्ठित हैं तो अन्य धर्मियोंका विरोध, वहां क्यों होता है ?


एक व्यक्तिने पूछा है कि कुछ अहिन्दू देशोंमें धर्म अधिष्ठित राज्य प्रणाली हैं; परन्तु वहां अन्य धर्मके अनुयायीको अपने धर्म अनुसार धर्माचरण करनेकी एवं धर्मप्रसार करनेकी आज्ञा क्यों नहीं है?

उत्तर : इसका कारण है कि उनके धर्मके ‘ठेकेदारों’को डर होता है खरा धर्म यदि उनके अनुयायियोंको ज्ञात हो गया तो वे उस तथाकथित धर्मको तुरन्त त्याग देंगे; परन्तु अब समय आ गया सभीको खरे और खोटेका ज्ञान देनेका । मात्र सनातन धर्म स्वयम्भू है, शेष सभी तथाकथित धर्म मनुष्य निर्मित होनेके कारण उन्हें अपने नष्ट होनेका डर सदैव बना रहता है; अतः वे सभी असुरक्षाकी भावनासे पीडित रहते हैं और अन्य व्यक्तियोंका विशेषकर सनातन धर्मका विरोध करते हैं -तनुजा ठाकुर



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution