अपने प्रत्येक कष्टके लिए अनिष्ट शक्तियोंको पूर्ण रूपेण उत्तरदायी न ठहराएं !


अनिष्ट शक्तियोंके कारण कलह-क्लेश होता है, यह जाननेके पश्चात् अनेक साधक अपने घरमें हो रहे कलह-क्लेशको पूर्णत: अनिष्ट शक्तियोंके कारण हो रहा है, यह कहते हैं; परन्तु ऐसा नहीं है, वर्तमान कालमें कौटुम्बिक कलह-क्लेश, अनिष्ट शक्तियोंके कारण होता है, यह सत्य है; परन्तु हमारे जीवनमें होनेवाले कलह-क्लेशमें ६० % क्लेशके लिए हमारे ‘स्वाभाव-दोष एवं अहं’ उत्तरदायी होते हैं और शेष ३० % अध्यात्मिक कारणोंसे होते हैं एवं १०% अन्य परिस्थिति अनुरूप या बाह्य कारणोंसे होते हैं; अतः सम्बन्धोंमें आत्मीयता बनाए रखने हेतु साधना कर निरपेक्ष प्रेम, त्याग, नम्रता जैसे दिव्य गुणोंको लानेका प्रयास करें और अपने दोषोंको दूर करनेका भी पूर्ण उत्कण्ठासे प्रयास करें, अन्यथा ईश्वर आपकी सहायता नहीं करेंगे ! ध्यान रखें, अपने निकटतम परिजनोंसे अत्यधिक अपेक्षा करना, उनकी इच्छाओंको प्रधानता न देना, सदैव उनपर दोषारोपण करना, अभद्रतासे वर्तन करना, सदैव सिखानेकी भूमिका रखना, किसीके विषयमें पूर्वाग्रह निर्माण कर उसी अनुरूप आचरण करना, क्रोध करना, हठ करना, जैसे दोष, कलहके लिए मूल रूपसे उत्तरदायी होते हैं; अनिष्ट शक्तियोंको तो मात्र आपमें विद्यमान दोषोंकी तीव्रताको बढाने हेतु अल्पसा प्रयास करना होता है; अतः यदि आपमें यह सब दोष हों, तो अनिष्ट शक्तियोंको क्लेशके लिए पूर्ण रूपसे उत्तरदायी न ठहराएं, अपने दोषों एवं अहंके लक्षणको दूर करने हेतु निरन्तरतासे प्रयास करें और योग्य साधना करें, इससे आपके प्रारब्धकी तीव्रता भी न्यून हो जाएगी !  



Comments are closed.

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution