गुरुकृपायोग


adi guru shankaracharya1

कलियुगमें शीघ्र आध्यात्मिक प्रगति हेतु गुरुकृपायोगका विहंगम मार्ग सर्वोत्तम है। इस मार्गके अनुसार शीघ्र प्रगति क्यों होती है ? क्योंकि इस योगमार्गमें अनेक योग मार्गोंकी साधना समाहित होती है। जैसे गुरुकृपायोगसे साधना करनेवाले खरे अर्थमें कर्मयोगी होते हैं। वे गुरुको कर्त्तापन अर्पण कर, निष्काम भावसे अखंड कर्ममें रत रहते हैं। यहांं तक कि संत पदपर आसीन होनेपर भी उनके कर्म करनेकी अखंडता बनी रहती है। उसी प्रकारसे इस योगमार्गसे साधना करनेवाले हठयोगी भी होते हैं क्योंकि गुरुका कार्य है मन, बुद्धि और अहम् का लय करना। अतः वे सब कुछ शिष्यके मनके विरुद्ध बताते हैं और शिष्य उसका पालन भी करता है। मनके विरुद्ध जाना ही खरा हठयोग है। इस मार्गके साधकका ध्यान ‘जिस प्रकार अर्जुनका ध्यान चिड़ियाकी आंंखपर केन्द्रित था’, उसी प्रकार शिष्यका भी ध्यान गुरुचरणोंपर टिका रहता है और ‘ध्यान ‘मूलं गुरोर मूर्ति’, की साधनामें रत शिष्यकी ध्यानयोगकी साधना सहज ही हो जाती है। इस मार्गमें श्रीगुरुसे अखंड ज्ञानकी गंगा प्रवाहित होती है और शिष्य उसमें डुबकियाँ ले, साधना रत रहता है। अतः ज्ञानयोगकी साधना भी इस मार्गमें समाहित है परन्तु सद्गुरु को ढूंंढनेकी आवश्यकता नहीं है। सद्गुरु कोई देह नहीं हैं, वे एक सर्वज्ञानी, सर्वव्यापी तत्त्व हैं।  जब तक आपके जीवनमें देहधारी सद्गुरु नहीं हैं, तब तक आप जिस आराध्य-देवका जप कर रहे हैं, वही आपके निर्गुण गुरु हैं।  जैसे ही आपके मनमें सगुण गुरुको पानेकी इच्छा और उस हेतु प्रयत्न और भक्ति बढ जायेगी, सद्गुरु आपके जीवनमें स्वतः ही चले आयेंगे। ध्यानमें रखें, गुरु मिलना सरल है तथापि शिष्य मिलना कठिन होता है। अतः सद्गुरु भी योग्य शिष्यकी खोजमें रहते हैं ।

आपके जीवनमें सद्गुरुका प्रवेश हो, इस हेतु आप निम्न प्रयत्न कर सकते हैं:
(१) अधिकसे अधिक योग्य नामजप करें
(२) यदि घरमें पितृ-दोष हो, तो उसके निवारण हेतु प्रयास करें
(३) धर्मकार्यर्में यथाशक्ति, तन-मन-धनसे सहयोग करें
(४) अपने अहम् एवं स्वभाव-दोषके प्रति सतर्क रह कर उसे दूर करने हेतु प्रयत्न करें
(५) धर्म-प्रसार करें, यह संतोंको प्रसन्न करनेका या उन्हें अपनी ओर आकृष्ट करनेका सर्वोत्तम मार्ग है
(६) अपने व्यवहारिक समयमेंसे थोड़ा समय निकाल्रकर निष्काम भावसे नियमित व्यष्टि एवं समष्टि साधना हेतु प्रयत्न करें | आपके जीवनमें उच्च कोटिके संतका पदार्पण स्वतः ही हो जाएगा -तनुजा ठाकुर

 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution