मनकी शुद्धि


शरीरकी शुद्धि मिट्टी, जल, उबटन, साबुन इत्यादिसे स्नान करनेपर हो जाता है; परंतु मनकी शुद्धि हेतु कोई बाह्य साधन प्रभावकारी नहीं होता क्योंकि मन सूक्ष्म होता है और विचारोंका पुंज होता है । सूक्ष्म मनको नियंत्रित (स्वच्छ)  करने हेतु सूक्ष्म स्तरके मानसिक एवं आध्यात्मिक प्रयास करने पडते है । मानसिक स्तरपर अपने स्वभावदोषोंको दूर करने हेतु  स्वयंसूचना देना एवं आध्यात्मिक स्तरपर योग्य साधना करना यह ही मनको नियंत्रित करनेका प्रभावी माध्यम है  -तनुजा ठाकुर  (२७.१.२०१४)



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution